ट्रैक्सी ड्राइवरों ने जांच की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Taxi-drivers-submitted-a-memorandum-to-ADM-demanding-an-investigation |
ट्रैक्सी ड्राइवरों ने जांच की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 अप्रैल 2024 ) ऑटो रिक्शा यूनियन ने एडीएम को ज्ञापन देकर टैक्सी ड्राइवर की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में जांच की मांग की है।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शेखर व्यास के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि स्थानीय निवासी राजुसिंह पुत्र प्रतापसिंह टेंपो चलाने का काम करता है। 30 मार्च की रात रोज की तरह टेंपो लेकर निकला था। रात 3 बजे रेल्वे स्टेशन से ट्रेन से सवारी भरकर पांथेड़ी गांव छोड़ने गया था । जो रात्रि में वापस आते वक्त पादरा नदी वाली सड़क पर राजुसिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला । टेंपो के हैंडल पर बने स्टैंड पर राजुसिंह का मोबाइल पड़ा था।
ज्ञापन में बताया कि टैक्सी ड्राइवर राजूसिंह की हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। इस मामले की जांच करने की मांग की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें