महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का जालोर में एक दिवसीय यात्रा पर स्वागत - JALORE NEWS
His-Excellency-Governor-Gulab-Chand-Kataria-welcomed |
महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का जालोर में एक दिवसीय यात्रा पर स्वागत - JALORE NEWS
जालोर (27 अप्रैल 2024)) आसाम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय प्रवास पर जालोर आगमन हुआ। नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने बताया की राज्यपाल मनोनित होने के पश्चात पहली बार नाकोड़ा दर्शन हेतु प्रवास पर आए महामहिम का स्थानीय नंदीश्वरद्वीप तीर्थ पेढ़ी पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र मुणोत के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम रखा गया।
महामहिम ने बताया कि जालौर से मेरा पुराना नाता है व समय-समय पर मैं जरूर आता रहता हूं व जालौरवासी भी मुझे याद करते रहते हैं और जब आता हूं तब नंदीश्वर दीप तीर्थ पर मेरी हाजिरी जरूर लगती है। कार्यक्रम में जैन समाज व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत - बहुमान किया गया।
जिसमें आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पार्षद दिनेश बारोट , दिलीप कुमार सोलंकी , भाजपा अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, महामंत्री दिनेश महावर, भाजपा नेता अमन देवेन्द्र मेहता, रमेश बोहरा, कालूराज मेहता, कैलाश मोहनोत, वर्धमान बोहरा, देवेन्द्र चौधरी, चंद्रकांत सुंदेशा, गीता बारोट , भगीरथ गर्ग, अशोक गुर्जर, हेमेंद्र बागेडिया आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
wa.me/918239224440wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें