श्रीराम के भरोसे भाजपा कब तक नैया पार करेंगी ,विकास कार्यों से दूर, कैसे काम चलेगा, जनता का हुआ मोह भ॔ग - BHINMAL NEWS
How-long-will-BJP-sail-through-relying-on-Lord-Ram |
श्रीराम के भरोसे भाजपा कब तक नैया पार करेंगी ,विकास कार्यों से दूर, कैसे काम चलेगा, जनता का हुआ मोह भ॔ग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी की राजस्थान में कैसी मजबूती है इसकी कुछ झलक दिखाईं दे रही है । मुख्यमंत्री की सभा से भीड़ जाने लगी तो मुख्यमंत्री को भीड़ को रोकने के लिए भगवान श्रीराम की कसम दिलानी पड़ रही है ।
केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की सभा में भीड़ नही जुटी तो मंत्री ने भाषण करने तक से इन्कार कर सभा छोड़ कर जाना पड़ा । चुनाव में माहौल बनाने के लिए हर सभा में सनातन व हिन्दू की बात करनी पड़ रही है । चुनावी बांड में ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स के पहले छापे फिर उनसे चंदा लेने की पोल खुलने के कारण चारो तरफ से घिरी बीजेपी कोई जबाब नही दे रही है । विपक्ष के नेताओ के हेलीकॉप्टर की जांच लेकिन सत्तारूढ़ दलों के नेताओ की कोई जांच नही, यह कैसा चुनाव ? व्यक्ति, समाज व धर्म को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य देने वाले बीजेपी के नेताओं पर कोई कार्यवाही नही करने से वोटर्स में बहुत गुस्सा है और यह गुस्सा बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है।
चुनाव में राम का नाम का उपयोग कर यह बताना की भगवान राम केवल ओर केवल बीजेपी के ही है । उससे जनता में भारी नाराजगी बढ़ रही है । बीजेपी भूल रही है कि हिंदुस्तान में तो कण -कण में राम है, राम सत्य के प्रतीक है । बांसवाड़ा-डूंगरपुर में राजकुमार रोत, बाड़मेर में रविन्द्रसिंह भाटी, चुरू में राहुल कस्वा ने, नागौर में हनुमान बेनीवाल, कोटा में प्रहलाद गुंजन ने, जोधपुर में करणसिंह उचियाडा ने, जालोर में वैभव गहलोत ने, भीलवाड़ा में डॉ सी पी जोशी, जयपुर ग्रामीण में अनिल कुमार ने, चितौड़ में उदयलाल आँजणा ने, दौसा में मुरारीलाल मीणा ने, टोंक में हरीश मीणा ने, सीकर में अमराराम ने, श्रीगंगानगर में इंदौरा ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है। इन सब जगहो पर बीजेपी कड़ी टक्कर में है और उसकी एक तरफा जीत पर काले बादल मंडरा रहे है ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर लोकसभा सीट पर मीटिंगे कर रहे है और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए अपने 3 माह के कार्यो को बताकर यह दावा कर रहे है कि मोदी की गारंटी व तीसरी बार । मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी 25 की 25 सीटें बीजेपी 5 लाख वोटों की बढ़त से यह चुनाव जीतेगी। मुख्यमंत्री का यह गणित व सपना भी धूमिल होता दिख रहा है, क्योंकि 25 में से 14 सीट पर तो दोनों में कड़ा मुकाबला है और हार जीत बहुत कम वोटों से होने के संकेत साफ साफ दिखाई दे रहे है । इस बार मोदी लहर जैसा कोई वातावरण नही है और जनता बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, पैट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से आमजन त्राहि त्राहि है। वोटर्स साइलेंट है और किसको वोट देना है उसका उन्होंने मानस बना लिया है । अब बड़ी बड़ी रैलियां, सभाएं, नारो व नेताओ के वायदे व झुमलो पर वोटर्स वोट दे वो हालात नही है । वोटर्स सभी हालातो का स्वयं मूल्यांकन कर रहा है ।
इस बार नागरिक कल्याण मंच संस्थान द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार 2024 के चुनाव में वोटर्स की चुपी बहुत कुछ नया करेगा, ऐसा लगता है। भारत का आम वोटर्स अब बहुत परिपक्व हो गया है और वोट का निर्णय वो बहुत सोच समझ कर करता है। चुनाव में इस बार बीजेपी राजस्थान में चौतरफा घिरने से यह तय है कि लगातार तीसरी बार पूरी की पूरी 25 सीट जीतने का बीजेपी का सपना पूरा होना नामुमकिन है । हालांकि इसके लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रही है और बार बार मोदी व शाह राजस्थान आ रहे है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें