प्रधानमंत्री की सभा में मानवेन्द्र सिंह को भाजपा ज्वाइन करवाने की तैयारी - JALORE NEWS
Manvendra-Singh |
प्रधानमंत्री की सभा में मानवेन्द्र सिंह को भाजपा ज्वाइन करवाने की तैयारी - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 11 अप्रैल 2024 ) Manvendra Singh : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को राजस्थान के बाड़मेर से बड़ा झटका लग सकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह Manvendra Singh की घर वापसी हो सकती है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर दौरे के दौरान मानवेन्द्र बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मानवेंद्र सिंह की बीजेपी में घर वापसी को लेकर चर्चाओं के सवाल पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जॉइन करेंगे. साथ में यह भी कहा कि और भी बहुत लोग भाजपा जॉइन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में शुक्रवार को होने वाली रैली में कांग्रेस नेता मानवेन्द्रसिंह के भाजपा में शामिल होने की जानकारी सामने आई है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। बाड़मेर अब हॉट सीट है। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में निर्दलीय शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी चुनाव लड़ रहे है। भाजपा के राजपूत वोटर्स और इनसे जुड़े अन्य मतदाताओं का रविन्द्र की तरफ झुकाव है। ऐसे में मानवेन्द्रसिंह की वापसी को लेकर प्रयास तेज किए गए। अब प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भाजपा मानवेन्द्र को वापस लाने की तैयारी कर रही है।
मानवेन्द्र कांग्रेस के साथ नहीं
मानवेन्द्रसिंह लोकसभा चुनावों में सार्वजनिक नहीं आए है। न ही उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में किसी तरह का बयान या कोई प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट से भी कांग्रेस से जुड़े संकेत हटा दिए थे। ऐसे में मानवेन्द्र अब कांग्रेस को एप्रोच नहीं कर रहे हैै।
अभी बाड़मेर में मानवेन्द्र
मानवेन्द्र खुद ने अभी किसी तरह से भाजपा में जाने या न जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी वे बाड़मेर के नागणेच्या माता मंदिर में नवरात्रा में है। बताया जाता है कि यहां से वे भाजपा ज्वाइन करने के लिए मोदी की सभा में आ सकते है।
अन्य साथ में
मानवेन्द्र के साथ एक पूर्व आइएएस अधिकारी, महंत निर्मलदास महाराज सहित अन्य कई उनके समर्थक भी शामिल हो सकते है।
2018 में छोड़ दी थी भाजपा
पिछले महीने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मानवेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। जिसे उनके भाजपा में शामिल होने से जोड़ा जा रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह जसोल Manvendra Singh भाजपा के टिकट पर सांसद और विधायक बने, लेकिन उन्होंने विधायक रहते हुए वर्ष 2018 में भाजपा छोड़ दी थी।
उसके बाद कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने झालरापाटन से वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन बड़े वोटों के अंतर से उनकी हार हुई। 2019 में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाए। 2023 के विधानसभा चुनाव में सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई।
इस बयान से मिल गया था संकेत
अब जीव सोरो हुयो...। मानवेन्द्र विधानसभा चुनाव हारे और कांग्रेस भी प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई। इसके बावजूद उनके इस बयान ने संकेत दे दिया था कि वे वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से खुश हैं। उन्होंने इसे स्वाभिमान की जीत भी बताया था। इसके बाद से ही मानवेन्द्र की भाजपा में वापसी की चर्चाएं तेज थी।
मानवेन्द्र जब बाड़मेर में पिता जसवंत सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि पूरे प्रदेश में यह संदेश गया है कि इस बार स्वाभिमान की जीत हुई है। भाजपा में वापसी के सवाल पर मानवेन्द्र ने कहा था कि जैसा समर्थक कहेंगे वैसा होगा ।।
रविन्द्रसिंह भाटी कोई चुनौती नहीं :
निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है और भाजपा के लिए कोई चुनौती भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कई लोग आते हैं और चुनाव लड़ते हैं. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा के बड़े नेताओं के बाड़मेर दौरे पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि यह राजनीति करने का तरीका है. हम सभी क्षेत्रों में अपनी पूरी ताकत झोंकते हैं.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें