अब वक्त बदलाव का है भाजपा कांग्रेस ने विकास के नाम गुमराह किया- लालसिंह - JALORE NEWS
![]() |
Now-is-the-time-for-change-BJP-and-Congress-misled-in-the-name-of-development-Lal-Singh |
अब वक्त बदलाव का है भाजपा कांग्रेस ने विकास के नाम गुमराह किया- लालसिंह - JALORE NEWS
जालोर ( 6 अप्रैल 2024 ) बसपा प्रत्याशी लालसी राठौड़ ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि बारी बारी से कभी बीजेपी तो अभी कांग्रेस सरकार बनाती है लेकिन क्षेत्र की समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। 20 साल से भाजपा का सांसद हैं, लेकिन उनके पास गिनाने के कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। पिछली गहलोत ने जिले को कोई बड़ी सौगात नहीं दी और वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
राठौड़ ने गांव लेटा, सांकरणा, बिछावाडी, गोदण, भैसवाडा, सामुजा, मादड़ी, दयालपुरा, गंगावा, गुड़ा बालोतान, उम्मेदपुर चौराहा, मालपुरा, बैदाना, बैदाना खुर्द, हरियाली, सुगालिया, सैदरीया बालोतान, पावटा, रसियावास, आलावास, डोडीयाली, पचावना में ग्रामीणजनो से मुलाकात की साथ में अन्य मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें