एक कार जब्त कर दो किया गिरफ्तार ,नकदी कुल 6,90,000/- रुपयों को जब्त किया
![]() |
One-car-was-seized-and-two-were-arrested-total-cash-of-Rs-690000-was-seized |
एक कार जब्त कर दो किया गिरफ्तार ,नकदी कुल 6,90,000/- रुपयों को जब्त किया
सायला ( 5 अप्रैल 2024 ) जालोर के सुपरविजन में आदर्श आचार संहिता की पालना में आज दिनांक 05.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के पुलिस थाना सायला द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर दौरान नाकाबन्दी के संदिग्ध कार वेन्यू नम्बर KA 25MD 7108 तथा कार में मिली संदिग्ध नकदी कुल 6,90,000/- रुपयों को अन्तर्गत धारा 102 जा. फौ. के तहत जब्त कर दो गैरसायलानों को किया गिरफ्तार
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में आदर्श आचार संहिता की पालना में आज दिनांक 05.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रिकालिन गश्त के दौरान नाकाबंदी सरहद सांगाणा में सिणधरी रोड भारतमाला सर्कल पर गैरसायलान 1. मनोहर उर्फ महेन्द्र पुत्र ठाकराराम, जाति विश्नोई, उम्र 28 वर्ष, निवासी खारा, पुलिस थाना करडा व 2. प्रवीण कुमार पुत्र लादूराम, जाति विश्नोई, उम्र 19 साल, निवासी केरीया, पुलिस थाना चितलवाना, जिला सांचोर को अन्तर्गत धारा 151, 107 जा.फौ. में गिरफ्तार किये
जाकर उनके कब्जे से संदिग्ध कार वेन्यू नम्बर KA 25MD 7108 तथा कार में मिली संदिग्ध नकदी कुल 6,90,000/- रुपयों को अन्तर्गत धारा 102 जा. फौ. के तहत जब्त किया जाकर उक्त गैरसायलानों से पुछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री सांवलाराम कानि 66
3. श्री जगदीशकुमार कानि 12,
4. श्री मनीषकुमार कानि 854,
5. श्री मोहित कानि 244 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें