अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 01 ट्रक जब्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार -
01-truck-was-seized-while-transporting-illegally-mined-gravel-and-01-accused-was-arrested |
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 01 ट्रक जब्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
सायला ( 5 अप्रैल 2024 ) जालौर जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण करने वालों के विरुद्व कार्यवाही एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.04.2024 पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 01 ट्रक जब्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण करने वालों के विरुद्व कार्यवाही एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को दौरान नाकाबंदी के सरहद भुण्डवा में बिना वैध पारगमन, खनन रॉयल्टी, रवन्ना के अवैध खनन बजरी दासपा नदी से खनन व चोरी कर परिवहन करते पाये
जाने पर ट्रक (डम्पर) नम्बर आरजे 16 जीए 5531 हाईवा 10 चक्का खनिज बजरी से भरे हुए को जब्त कर ट्रक (डम्पर) चालक नेतीराम पुत्र रायमलराम जाति चौधरी उम्र 28 साल निवासी सांगाणा पुलिस थाना सायला, जिला जालोर को गिरफ्तार किया
जाकर प्रकरण संख्या 85 दिनांक 05.04.2024 धारा 379 भादस व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री बाबुलाल हैडकानि 385,
3. श्री नरसीराम कानि 1022,
4. श्री सांवलाराम कानि 66 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें