भगत की कोठी-कोयम्बटूर रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार, प्रवासी में खुशी की लहर - MODERN NEWS
![]() |
Extension-of-operating-period-of-Bhagat-Ki-Kothi-Coimbatore-railway-service-wave-of-happiness-among-migrants |
भगत की कोठी-कोयम्बटूर रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार, प्रवासी में खुशी की लहर - MODERN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 5 अप्रैल 2024 ) MODERN NEWS श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति, हैदराबाद चेन्नई व बैंगलुरू रेल संघर्ष समिति सहित कई संगठनों की मांग को देखते हुए रेल गाडी संख्या 06181/06182 कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में कोयम्बटूर से 11 अफैल से 23 मई तक (07 ट्रिप) एवं भगत की कोठी से दिनांक 14 अफैल से 26 मई (07 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
कोयम्बटूर जं.-भगत की कोठी-कोयम्बटूर जं. साप्ताहिक स्पेशल
रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है
यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड जं, सेलम, जोलारपेट्टे, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं., हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान , जालोर, मोकलसर व समदडी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ईस रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें