अवैध हथियार टोपीदार बंदुक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार - AAHORE NEWS
![]() |
The-accused-was-arrested-after-recovering-an-illegal-weapon-called-a-cap-gun |
अवैध हथियार टोपीदार बंदुक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार - AAHORE NEWS
जालौर ( 5 अप्रैल 2024 ) AAHORE NEWS जालौर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन करवाने को लेकर अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत् पुलिस थाना नौसरा द्वारा दिनांक 04.04.2024 को अवैध हथियार टोपीदार बंदुक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
नोसरा पुलिस थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन करवाने को लेकर अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री गुमानसिंह भाटी थानाधिकारी नोसरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री दीपसिंह हैडकानि मय जाब्ता द्वारा
दिनांक 04.04.2024 को सरहद भंवरानी से मुलजिम भगाराम पुत्र बाबुराम जाति वागरी उम्र 39 साल निवासी भंवरानी पुलिस थाना नोसरा जिला जालोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी टोपीदार बंदुक बरामद कर प्रकरण संख्या 35 दिनाँक 04.04.2024 धारा 3/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री दीपसिंह हैडकानि 291,
2. श्री तगाराम कानि 1080,
3. श्री छोटुराम कानि 303 पुलिस थाना नौसरा।
21 लाख के जेवरात और सात हजार रुपये जब्त किए
पुलिस दल प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव ने बताया कि आहोर विधानसभा क्षेत्र में चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम-3 ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। इस वक्त उसकी तलाशी ली गई। जिसमें तखतगढ़ निवासी भरत कुमार पुत्र प्रेमचंद सोनी से सोने चांदी के जेवरात मिले हैं। जिनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए हैं। वहीं, 7 हजार 245 नकद भी मिले हैं। जब्त राशि व जेवरात को जालोर कोषागार में जमा कराया गया। इस दौरान सूचना पर आहोर एसडीएम शंकरलाल मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम प्रभारी महेश चंद्र, पुलिस दल प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव, कांस्टेबल छोटू राम, दिनेश कुमार, वीडियोग्राफी कैमरामैन हर्षण कुमार द्वारा की गई
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें