राजस्थान की इन सीटों पर चन्द्रशेखर आजाद ने उम्मीदवार उतारे, देखेें लिस्ट : RJ Lok Sabha Elections 2024
![]() |
राजस्थान की इन सीटों पर चन्द्रशेखर आजाद ने उम्मीदवार उतारे, देखेें |
राजस्थान की इन सीटों पर चन्द्रशेखर आजाद ने उम्मीदवार उतारे, देखेें लिस्ट : RJ Lok Sabha Elections 2024 :
जयपुर ( 5 अप्रैल 2024 ) RJ Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए, चंद्र शेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (ASP) ने राजस्थान की 5 लोकसभा सीटों - टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। टोंक-सवाई माधोपुर से विजेंद्र सिंह मीणा, अजमेर से जितेंद्र कुमार बोयत, आनंदपाल चौहान को जोधपुर से, प्रभुराम गोयल- बाड़मेर और जालौर से मोतीलाल हीरागर को उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों में बाड़मेर सीट पर रवींद्र सिंह भाटी के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, ऐसे में चन्द्रशेखर की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
वहीं टोंक-सवाई माधोपुर में बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने यहां से करण सिंह उचिराड़ा को मैदान में उतारा है। जालोर और अजमेर सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री को इनसे मिलेगी चुनौती
बीजेपी ने टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टिकट दिया है जिन्हें आजाद समाज पार्टी के विजेंद्र सिंह मीणा, कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा, और बसपा के प्रह्लाद सैनी से चुनौती मिलेगी. https://twitter.com/intent/follow?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1776181780867096859%7Ctwgr%5E7ba58658c0e6e81e5e007e6bc8bbb46e5c861601%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-15874934333187291435.ampproject.net%2F2403211912000%2Fframe.html&screen_name=AzadSamajParty
वहीं, अजमेर में भारीरथ चौधरी के सामने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी, बसपा के रामदेव गुर्जर और आजाद समाज के जितेंद्र कुमार बोयत होंगे. जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने बसपा की मंजू देवी, आजाद समाज के आनंदपाल चौहान और कांग्रेस के करन सिंह होंगे.
बाड़मेर सीट की बात करें तो बीजेपी ने यहां कैलाश चौधरी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने उम्मेदराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. यहां बसपा के लीलाराम और आजाद समाज प्रभुराम गोयल बीजेपी के प्रत्याशी को टक्कर देंगे. जालौर सीट पर बीजेपी के लुंबाराम चौधरी के सामने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत होंगे. इसके अलावा, बसपा के लाल सिंह राठौर और आजाद समाज पार्टी के मोतीलाल हीरागर से भी उनका मुकाबला होगा.
https://twitter.com/AzadSamajParty/status/1776181780867096859/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1776181780867096859%7Ctwgr%5E7ba58658c0e6e81e5e007e6bc8bbb46e5c861601%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-15874934333187291435.ampproject.net%2F2403211912000%2Fframe.html
बसपा ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी भी राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदरों के नाम फाइनल कर दिए हैं। बसपा उम्मीदवारों के चुनाव में आने के बाद कई सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है। इससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवरों को नुकसान होने की संभावना है। अलवर से बसपा ने मुस्लिम कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दलित वोट अगर बसपा में शिफ्ट होते हैं तो भाजपा को भी कई सीटों पर मुसीबत झेलनी पड़ सकती है ।
इन सीटों पर चार पार्टियां आमने-सामने
राजस्थान की फिलहाल 24 सीटें बीजेपी के पास हैं. एक पर हनुमान बेनीवाल सांसद हैं जिन्होंने पिछला चुनाव बीजेपी के समर्थन से लड़ा था. कांग्रेस और बीएसपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं आजाद समाज पार्टी ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है जहां बीजेपी के प्रत्याशियों को इन तीन पार्टियों के प्रत्याशियों से चुनौती मिलेगी.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें