रामनवमी शोभायात्रा को लेकर तैयारियां पूरी , आज सुबह आठ बजे भारत माता चौक से शुरू होगी शोभायात्रा - JALORE NEWS
Preparations-complete-for-Ramnavami-procession |
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर तैयारियां पूरी , आज सुबह आठ बजे भारत माता चौक से शुरू होगी शोभायात्रा - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा आज 17 अप्रैल बुधवार को श्रीराम जन्मोत्सव एवं रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सोमवार शाम 8 बजे जालंधरनाथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया।
सनातन महोत्सव समिति के दिनेश जीनगर ने बताया कि ब्रह्मलीन शांतिनाथजी महाराज की असीम कृपा व गंगानाथजी महाराज के शुभ आशीर्वाद से तथा प्रेमनाथजी महाराज के संरक्षण में विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर आज रामनवमी को प्रातः 8 बजे भारत माता चौक, तिलक द्वार से भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। शोभायात्रा की शुरुआत साधू संतो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की जायेगी।
शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर अलग- अलग कुल 15 समितियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। शोभायात्रा में ऊँट, घोड़े, नौबत, रथ व विभिन्न झाँकियों का समागम होगा। कार्यक्रम संयोजक कैलाश माहेश्वरी के नेतृत्व में बनी समिति द्वारा पूरे मार्ग का निरीक्षण कर मार्ग का अवलोकन किया गया तत्पश्चात नगर परिषद सभापति गोविंद टांक से मिलकर रास्ते के खड्डो व रूट मार्किंग का निवेदन किया गया।
शोभायात्रा को लेकर जगह- जगह रहेगी जलपान, पुष्पवर्षा व प्रसाद की व्यवस्था
समिति के राजकुमार माली ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर जगह- जगह विभिन्न संस्था, समाज एवं संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा, जलपान, प्रसाद व आतिशबाजी की जायेगी। साथ ही गर्मी को देखते हुये पीने के पानी की व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा।
शोभायात्रा निकलेगी इस मार्ग से
रामनवमी शोभायात्रा भारत माता चौक, तिलक द्वार से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू होकर हरिदेव जोशी सर्कल, पंचायत समिति, बड़ी पोल, घांचीयो पिलानी, माणक चौक, सदर बाजार, गाँधी चौक, सुरजपोल होते हुये ट्रक यूनियन कार्यालय के सामने से कालका कॉलोनी, जागनाथ महादेव मन्दिर वाली गली से राजेंद्र नगर में प्रवेश करेगी वहाँ से अस्पताल चौराहा होते हुये पुनः रामदेवजी मन्दिर पंहुचेगी जहाँ पर भगवान श्रीराम की भव्य आरती व प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का विसर्जन होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें