सड़क किनारे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, मामा-भांजा की दर्दनाक मौत, मां-बेटी गंभीर घायल
![]() |
Uncle-and-nephew-died-a-painful-death-mother-and-daughter-were-seriously-injured |
सड़क किनारे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, मामा-भांजा की दर्दनाक मौत, मां-बेटी गंभीर घायल
पाली/ जालोर ( 19 अप्रैल 2024 ) पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के पेणावा के निकट तेजगति से आ रही पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़े बाइक हादसा सवार चार जनों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मामा-भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पास में खड़ी महिला और उसकी पुत्री घायल हो गई। मृतक मामा-भांजा का शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घायल मां-बेटी का सुमेरपुर के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार जालोर जिले के चवरड़ा गांव (आहोर) निवासी बाइक सवार मंगलसिंह 30 साल पुत्र नाथूसिंह राजपूत और उसका भांजा देवेन्द्रसिंह 6 साल पुत्र नरपतसिंह राजपूत की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के पास खड़ी मृतक मंगलसिंह की पत्नी भारती कंवर 26 साल और उसकी बेटी पूनम 3 साल घायल हो गई। दोनों को सुमेरपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
शादी समारोह से लौट रहा थे चारों
घटना लेकर मृतक के छोटे भाई मदनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके भाचुण्डा गांव में रिश्तेदारी में शादी थी। जिसमें हिस्सा लेकर चारों वापस चवरड़ा गांव आ रहे थे। इस दौरान टॉयलेट करने के लिए भारती कंवर ने बाइक रूकवाई। भारती और उनके बेटी पूनम बाइक से उतर का टॉयलेट करने जा ही रहे थे। इस दौरान सामने से तेजगति से आ रही पिकअप चालक ने चारों को चपेट में ले लिया।
दोस्त के साथ बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था भाई, बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, दोस्त व भाई की मौत, बहन घायल
पाली जिले के जेतपुरा थाना क्षेत्र के भांवरी गांव के निकट शुक्रवार दोपहर को एक बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया और मृतक दोनों दोस्तों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर को भांवरी गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के उमकली गांव निवासी पंकज 21 साल पुत्र महेन्द्र जाति दमामी व उसका दोस्त कैलाश 18 साल पुत्र भीकारामसरगरा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में धनला गांव निवासी डिम्पल 23 साल पत्नी भास्कर सांखला घायल हो गई। जिसका उपचार बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जारी है और मृतक दोनों दोस्तों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
बहन को बस में बिठाने के लिए पाली आ रहे थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि डिम्पल का ससुराल धनला गांव में है। उमकली गांव से धनला के लिए बस नहीं है। इसलिए डिम्पल का छोटा पंकज और उसका दोस्त कैलाश बाइक पर डिम्पल को बिठाकर पाली उसे धनला की बस में बिठाने के लिए आ रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते भांवरी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
दोनों मृतक दोस्तों का आमने-सामने है घर
परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज दमामी व कैलाश सरगरा का गांव में घर आमने-सामने ही हैं। दोनों पढ़ाई भी साथ में ही करते थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी। बहन को पाली बस में छोड़ने के लिए जाते समय पंकज अपने दोस्त कैलाश को भी साथ ले आया ताकि वापस दोनों साथ गांव जा सके। लेकिन, बीच रास्ते पिकअप चालक की लापरवाही से दोनों की अकाल मौत हो गई।
मासूम को मालिक ने बचाया
हादसे के दौरान बाइक पर सवार डिम्पल की गोद में उसका मासूम पुत्र भी था। हादसे में डिम्पल गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि मासूम को मालिक ने बचाया। उसे खरोंच भी नहीं आई। अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने मासूम बच्चे को संभाला। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बहन का इकलौता भाई था पंकज
लोगों ने बताया कि मृतक पंकज बहन डिम्पल का इकलौता भाई था। परिजनों ने कुछ समय पहले ही पंकज की सगाई करवाई थी। वहीं मृतक कैलाश के एक भाई और दो बहन है। उसके पिता भीकाराम सरगरा कमठे पर मजदूरी करते है। मां घर का काम करती है। हादसे में कैलाश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें