बेटे के लिए प्रचार में जुटे गहलोत, कहा- साधारण कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रहे वैभव
Vaibhav-Gehlot-Vachan-Patra |
बेटे के लिए प्रचार में जुटे गहलोत, कहा- साधारण कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रहे वैभव
जालौर / सिरोही ( 19 अप्रैल 2024 ) Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : जिले में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा जारी है. शुक्रवार को जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने के बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में आबूरोड के तरतोली रोड पर सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से क्षेत्र में भाजपा का सांसद है, पर क्षेत्र में विकास अभी भी नहीं हुआ है. वहीं, वैभव साधारण कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रहे हैं.वचन पत्र के हर काम पूरे करेंगे : उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व में प्रदेश के हित में कई कार्य किए. भाजपा झूठ बोलकर प्रदेश में सत्ता में आई. हमारी योजनाओं की तारीफ देशभर में हुई, जिसमें चिरंजीवी योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलना, कोरोना काल में हमारी सरकार का काम मॉडल बना. किसी को उस दौरान भूखा नहीं सोने दिया. भाजपा वाले गोभक्त बनते हैं, लेकिन असली गोभक्त तो हम हैं. हमने गाय माता के लिए अलग से विभाग बना दिया और उसका मंत्री भी बनाया. हमने जो वचन पत्र जारी किया है, उसके हर काम पूरे करेंगे.
दूसरे देशों ने भी सवाल किया :
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश में जो मौजूदा हालात हैं और जिस तरह ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के जरिए शासन हो रहा है, उससे लोग डरे हुए हैं. लोगों को डरा-धमका कर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बेशुमार धनराशि इकट्ठा कर ली गई. दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया. ऐसे हालात में लोगों का चिंतित होना और डरना लाजमी है. डराने की भी हद होती है. चुनाव के ऐन वक्त पर ही कांग्रेस के तो बैंक अकाउंट ही बंद कर दिए गए. केन्द्र में भाजपा सरकार की इन कारगुजारियों से कई देश हैरान हैं. अमरीका, जर्मनी आदि ने तो कह भी दिया है कि आखिरकार भारत में यह हो क्या रहा है. जाहिर है कि माहौल अच्छा नहीं है.उन्होंने सिरोही जिले के आदर्श बैंक घोटाले और जोधपुर के संजीवनी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्या है? लोगों को लूटा जा रहा है. गरीब और मध्यम वर्ग और नौकरी-पेशा लोगों ने अपनी छोटी-मोटी बचत का पैसा और रिटायरमेंट में आया पैसा इनमें जमा करवा दिया था. लोगों ने 25 लाख, 50 लाख, एक-एक करोड़ तक पैसा जमा करवा दिया. सोसायटियां डूबने के साथ यह पैसा भी डूब गया. इससे बड़ी और क्या विडम्बना हो सकती है कि इन दोनों सोसायटियों का मामला भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में होने के बावजूद भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ये सब मामले हम उठाएंगे. जनसभा में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, रेवदर विधायक मोतीलाल कोली, सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
धर्म के नाम पर राजनीति अच्छी नहीं, हम बचपन से ही राम का नाम लेते आये हैं
उन्होंने कहा कि धर्म किसी एक व्यक्ति विशेष या पार्टी की बपौती नहीं है। हम सभी बचपन से राम का नाम लेते हैं। कोई अकेला व्यक्ति धर्म का व्यवसाय बना, यह अच्छी बात नहीं है। पिछली कांग्रेस सरकार ने अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण में पूरा सहयोग किया था। पूरा पत्थर राजस्थान से आया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में चिरंजीवी स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, विभिन्न मंत्रिमंडलों सहित जनता के कल्याण के लिए काम किया गया। यही कारण था कि हमारी सरकार किसी भी एंटी इंकम्बेंसी के ख़िलाफ़ नहीं थी। बीजेपी और उनके नेताओं ने झूठ बोलकर जनता को भड़काया, सनातन धर्म के नाम पर लोगों का अनादर किया। अब साढ़े तीन महीने में बीजेपी ने चिरंजीवी समेत कई पार्टियां बंद कर दी हैं, चिंता का विषय है। जनता समझ गई है, अब वह किसी झांसे में नहीं आएगी और हमें भरोसा है कि कांग्रेस के लोग चुनाव जीतेंगे।
वैभव लोकसभा में नैतिकता को बढ़ावा देंगे
भाजपा सांसदों ने नहीं समझी पीड़ा, मैं आपके दुख-दर्द का साथी बनूंगा: वैभव
जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने जालोर-सिरोही के निवासियों और प्रवासियों की पीड़ा नहीं समझी। इनकी मांग पानी, शिक्षा, ट्रेन व हवाई कनेक्टिविटी की है, लेकिन भाजपा सांसद 20 साल आंखें मूंद बैठे रहे और यहां की जनता की उपेक्षा की। वैभव ने कहा कि प्रवासियों की पीड़ा को मैं समझता हूं और सांसद बनते ही संसद में इस मामले को उठाऊंगा और रेल चलवा कर ही दम लूंगा।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब अशोक गहलोत ने जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाईं। अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपये में सिलेंडर, चिरंजीवी योजना में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, जैसे लाभ भी जनता को मिले थे, लेकिन अब यह सब बंद हो गया है। कांग्रेस सरकार में रसोई के लिए भरा थैला मिलता था, अब भाजपा के राज में खाली थैला मिलता है। इस दौरान वैभव के साथ जालोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, रमीला मेघवाल, शैतान सिंह, इंदू परिहार, सवाई सिंह, नरपत सिंह आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शनिवार को आहोर के गांवों में जनसंवाद करेंगे वैभव
वैभव गहलोत 20 अप्रैल, शनिवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र के देबावास, देवकी, वादनवाडी, गोदन, सांकरणा, उण, मेडा उपरला, दीगांव, डूडसी, बागरा, आकोली, बिबलसर, सिवणा, रायपुरिया, सियाणा सहित 50 से अधिक गांवों के लोगों से मुलाकात और संवाद करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें