मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Blood-donation-camp-organized-on-Labor-Day |
मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 1 मई 2024 ) JALORE NEWS मजदूर दिवस के अवसर पर पर राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन जालोर व यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय जालौर के ब्लड बैंक में स्वेश्चिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पीबी सैन ने बताया कि यूथ फॉर नेशन सस्था हर बार बडी संख्या में रक्तदान कर समाज की मदद करते हैं उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए यह ऐसा दान है कि जिससे दान करने वालों को भी नहीं मालूम होता है कि उसके अमूल्य रक्त से किसी को जीवन दान मिल रहा है ऐसे में सही मायने यह दान महादान कहलाता है रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है जल्दी उसके शरीर में नया ब्लड बनना शुरू हो जाता है इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए रक्त दान से किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है
रक्त दान शिविर में रक्तविर मुकेश कुमार, अजीतसिंह , तरुणा दवे, रविन्द्रसिंह राव, महेन्द्र माली,भेरूसिंह राव, ललितपुरी, प्रवीण माली, ओमसिंह , पी बी सैन , अध्यक्ष यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर , तरुणा दवे, नितेश भटनागर, , डॉ.पुनम टांक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी , , सीनियर नर्सिग ऑफिसर शहजाद खान , ब्लड बैंक से हड़मताराम गर्ग , सांवलाराम, भरत कुमार, राजुभाई सहित कई लोग उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें