लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर युवक से धोखाधड़ी मामले सामने आए - Jalore News
Cases-of-cheating-a-youth-in-the-name-of-live-in-relationship-have-come-to-light |
लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर युवक से धोखाधड़ी मामले सामने आए - Jalore News
सांचौर ( 9 मई 2024 ) Jalore News: सांचौर में एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर एक युवती द्वारा सोने चांदी के जेवरात पर नकदी लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिले के हाड़ेचा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर एक युवती द्वारा धोखाधड़ी कर 3 लाख 60 हजार रुपए नगदी, सोने चांदी के आभूषण लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
सांचौर के हाड़ेचा निवासी गणपत लाल पुत्र मेघाराम जाति मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब 15 से 16 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। 27 अप्रैल को ओखाराम निवासी कांटोल के साथ उसकी मुलाकात हुई, तब उसने एक मित्र के संपर्क में युवती होने की बात कही और दूसरे दिन धोखाराम बालोतरा व हिम्मभाई को घर लेकर आया। जिस पर उक्त दोनों के साथ जान पहचान हुई।
युवती के बारे में बातचीत हुई और फोटो दिखाया और कहा 4 लाख देने पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए राजी हो जाएगी। उक्त दोनों के सामने संतान नहीं होने वाली बात दोहराई, जिस पर 3 लाख 60 हजार रुपए में सहमति हुई। इसके बाद दूसरे दिन फोन-पे के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। उसके बाद आरोपियों ने धोखा राम के घर बालोतरा बुलाया। वहां आरोपी धोखाराम, ओखाराम, हिम्मत भाई एवं युवती उपस्थित थे। जिसे बातचीत के बाद ऑनलाइन के माध्यम से अलग-अलग मोबाइल से 75000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।
इसके बाद बालोतरा कोर्ट गए, जहां लिव इन रिलेशनशिप करार करवाने के बाद 115000 नगद दिए आरोपी ओखाराम को दिए गए। जिस पर आरोपी युवती लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने के लिए उसके घर पहुंची। फिर तीन दिन बाद एक गाड़ी में सवार होकर आए एक व्यक्ति व तीन महिलाओं के साथ युवती फरार हो गई। घर जाकर देखा तो घर के सोने चांदी के गहने नहीं थे। उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में जाकर आवेदन दिया।
JALORE NEWSं
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें