तेज गर्मी के तेवर से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों की अवकाश घोषित किया - जिला कलेक्टर पुजा पार्थ JALORE NEWS
![]() |
Due-to-the-intense-heat-holiday-has-been-declared-for-all-students-from-class-nursery-to-class-VIII |
तेज गर्मी के तेवर से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों की अवकाश घोषित किया - जिला कलेक्टर पुजा पार्थ JALORE NEWS
जालौर ( 9 मई 2024 ) JALORE NEWS जालौर जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए गुरुवार ( 9 मई ) से आगामी 15 मई तक अवकाश रहेगा। अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
जालौर में इन दिनों लगातार पड़ रही तेज गर्मी के चलते जिला कलेक्टर पुजा पार्थ द्वारा जालोर जिले में आज यानी 9 मई से आगामी 15 मई तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान शेष कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी तथा समस्त शिक्षक एवं कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे।
आदेश में जिला कलेक्टर पुजा पार्थ द्वारा बताया गया है कि अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालौर के प्रस्ताव पर जिले में संचालित समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आंठवी तक अध्ययनरत समस्त विधार्थियों के लिए 9 मई 2024 से 15 मई 2024 (सत्रांत) तक अवकाश घोषित किया गया है। शेष कक्षाओं का समय यथावत रहेगा एवं समस्त शिक्षक व कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित होंगे।
गर्मी खुलकर दिखला रही है अपने तेवर
जिले में बीते कई दिनों की तरह बुधवार को भी गर्मी के तेवर बेहद तल्ख रहे। जालौर जिला मुख्यालय सबसे गर्म रहा। जबकि आहोर एवं भीनमाल में गर्मी का पारा पिछले दिनों की अपेक्षा तेज रहा। दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इस दौरान इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं।
जालौर में वर्तमान समय:
|
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें