डोडापोस्त की किमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रूपये एवं 20 लाख की तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईसुजू को भी किया जब्त
![]() |
Isuzu-vehicle-used-in-smuggling-worth-20-lakhs-was-also-seized |
डोडापोस्त की किमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रूपये एवं 20 लाख की तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईसुजू को भी किया जब्त
भाद्राजुन ( 2 मई 2024 ) जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर 907 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त जब्त किया गया है और साथ ही साथ में डोडापोस्त की किमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रूपये एवं 20 लाख की तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईसुजू को भी किया जब्त
भाद्राजून पुलिस थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री गुमानसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोसरा मय श्री जेठाराम थानाप्रभारी पुलिस थाना भाद्राजून मय जाब्ता एवं प्रभारी डीएसटी टीम मय जाब्ता द्वारा
आज दिनांक 02.05. 2024 को सरहद भोरडा मे एक बिना नम्बरी इसूजी गाडी में 45 प्लास्टिक के कटटो में भरा हुआ कुल 907 किलोग्राम डोडापोस्त जब्त कर बिना नम्बरी वाहन इसूजी जब्त किया जाकर मुकदमा सख्या 53 दिनांक 02.05.2024 धारा 8/15, एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भाद्राजून मे दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान श्री रामप्रतापसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना आहोर द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम भाद्राजुन-
1. श्री जेठाराम सउनि,
2. श्री मोहनलाल हैडकानि 317,
3. श्री अशोक कुमार कानि 802,
4. श्री सुभाष डिसानिया कानि 149,
5. श्री रमेश कुमार कानि 1056 पुलिस थाना भाद्राजून।
कार्यवाही पुलिस टीम नौसरा-
1. श्री गुमानसिंह उनि थानाधिकारी,
2. श्री रामलाल कानि 326,
3. श्री ओमाराम चालक कानि 167 पुलिस थाना नोसरा।
कार्यवाही पुलिस टीम डीएसटी जालोरः-
1. श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर,
2. श्री रमेश कुमार कानि 490,
3. श्री ओमकारसिंह कानि 329,
4. श्री अजयपालसिंह चालक 728 डीएसटी टीम जालोर।
विशेष भूमिकाः-
श्री रमेश कुमार कानि 490
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें