हेल्पडेस्क पर जन आधार से संबंधित जानकारी देने के साथ ही समस्याओं का किया जायेगा समाधान - JALORE NEWS
Establishment-of-Jan-Aadhar-Helpdesk-at-district-and-block-level |
जिला व ब्लॉक स्तर पर जन आधार हेल्पडेस्क की स्थापना - Establishment of Jan Aadhar Helpdesk at district and block level
जालोर ( 2 मई 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण द्वारा नवीन पहल करते हुए जन आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी कार्यालयों पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई हैं।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जालोर के उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला व ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी कार्यालयों पर स्थापित हेल्पडेस्क पर जन आधार से संबंधित समस्त जानकारी दी जायेगी साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित हेल्पडेस्क पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी रघुवीर सोलंकी (मो.नं. 9461523415) व वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार (मो.नं. 6350507941), जालोर ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती स्वाति राजपुरोहित (मो.नं. 8619216948) व सांख्यिकी निरीक्षक रामनिवास भुवाल (मो.नं. 9660126259), आहोर ब्लॉक की हेल्पडेस्क पर संगणक अनिल कुमार (मो.नं. 8949502748), सायला ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हरिराम (मो.नं.7976334112) व कनिष्ठ सहायक लोकेश कुमार माहेश्वरी (मो.नं. 8560079139), जसवंतपुरा ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हितेश सांखला (मो.नं. 7769940513) व कनिष्ठ सहायक जीतूसिंह (मो.नं. 9783263450) एवं भीनमाल ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर सांख्यिकी निरीक्षक नरपतराम (मो.नं. 9694735878) व संगणक राजेश कुमार (मो.नं. 7600415029) की नियुक्ति की गई हैं जिनसे जन आधार से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय समय में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता हैं।
इसी प्रकार राज्य स्तरीय हेल्पडेस्क नंबर 0141-2850287 व 0141-2923377 एवं जिला कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222463 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें