राजस्थान निर्मित अग्रेजी अवैध शराब विभिन्न ब्रॉड के 91 कार्टून बरामद कर एक वाहन स्कॉर्पिया कार को किया जब्त - RANIWARA NEWS
91-cartons-were-recovered-and-one-vehicle-Scorpio-car-was-confiscated |
राजस्थान निर्मित अग्रेजी अवैध शराब विभिन्न ब्रॉड के 91 कार्टून बरामद कर एक वाहन स्कॉर्पिया कार को किया जब्त - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 2 मई 2024 ) RANIWARA NEWS सांचौर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत थाना रानीवाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में थाना रानीवाड़ा द्वारा राजस्थान निर्मित अग्रेजी अवैध शराब विभिन्न ब्रॉड के 91 कार्टून बरामद कर एक वाहन स्कॉर्पिया कार को किया जब्त गई है।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी राजुसिंह ने बताया कि श्री हरीशंकर आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत थाना रानीवाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
श्री सुरेश मेहरानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री पदमदान चारण वृताधिकारी वृत रानीवाडा के निकटतम सुपरविजन में श्री देवीदान बारहठ नि. पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा के नेतृत्व में गठित टीम श्री राजुसिंह उ.नि. मय जाब्ता द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर दौराने नाकाबंदी वाहन स्कॉर्पियो कार नं. GJ-08 CR-1499 को रूकवाना चाहा, तो वाहन चालक वाहन को छोडकर रात्री होने से अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
वाहन स्कॉर्पियो कार नं. GJ-08 CR-1499 चैक करने पर राजस्थान निर्मित शराब अंग्रेजी शराब के कुल 91 कार्टुन विभिन्न बॉड के बिना वैध लाईसेंस व परमीट के परिवहन करने पर वाहन स्कॉर्पियो कार को जब्त कर अवैध राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 91 कार्टुन विभिन्न बॉड के बरामद कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्ध मुकदमा नं. 107 दिनांक 02.05.2024 धारा 19/54, 54ए राज. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना रानीवाडा मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अज्ञात मुलजिम की पतारसी जारी हैं।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री राजुसिंह उ.नि.
2. श्री मसराराम कानि 912
3. श्री पुनमाराम कानि. 432
4. श्री भेराराम कानि. 1124
5. श्री सुमेरसिंह हैड कानि. 86
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें