नवयुवक परिषद द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आचार्य की मनाई पुण्य तिथि - BHINMAL NEWS
Acharya-s-death-anniversary-celebrated-with-various-religious-programs-by-Nav-Yuvak-Parishad |
नवयुवक परिषद द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आचार्य की मनाई पुण्य तिथि - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 मई 2024 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद शाखा बैंगलोर के तत्वावधान में मुनिसुव्रत राजेन्द्र मंदिर एवेन्यू रोड के प्रांगण में आचार्य जयंतसेनसूरीश्वर की 7 वीं पुण्य तिथि मनाई गई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में महिला परिषद द्वारा जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा पूरे विधि विधान व संगीतमय धुन के साथ पढ़ाई गई । जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़-चढ़ कर दर्शन, वंदन, पूजा का लाभ लिया। शहर के कई मंदिरों में परमात्मा की सुंदर अंगरचना की गई । मंदिर को फूलो की सजावट से आकर्षक बनाया गया । आचार्य जयंतसेनसूरि की भव्य महा आरती की गई । जिसका लाभ प्रकाशकुमार माणिकचंद बॉलर परिवार द्वारा लिया गया व आचार्य के फोटो पर पुष्पमाला चढाने का लाभ श्रीमती सुख शांति परिवार ने लिया ।
इस अवसर पर महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा बहन गाँधीमुथा ने कहा कि गुरु का कद भगवान से ऊपर होता है । गुरु का कोई मोल नही होता है, वे तो सदा अनमोल होते है । जो उपदेशक कम, स्वयं उदाहरण बन समझाते है । कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी उनका स्मरण सदा विजय की ओर अग्रसर कर देता है । परिषद द्वारा नेलमंगला स्थित बुधिहाल में चंद्रप्रभस्वामी जैन गौशाला में मुक पशुओ को हरी घास खिलाई गई । आचार्य की पुण्य स्मृति मे गौशाला में घास डालने की दो ट्राली भेट की गई ।
इस अवसर पर राजाजीनगर स्थित राज राजेन्द्र जयंतसेन आशादेवी मिलापचन्द चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक हजार लोगों को जयन्त प्रसादी (अन्नदान) किया गया । उपरोक्त जानकारी दक्षिण प्रांतीय महामंत्री डूंगरमल चौपड़ा द्वारा दी गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें