जिले में खाद्द सुरक्षा योजना से जुड़े 12.8 लाख उपभोक्ताओं की केवाईसी होगी प्रत्येक सदस्य को राशन की दुकान पर जाकर लगाना होगा अनुठा
KYC-of-consumers-who-do-not-have-the-unique-mark-will-be-done-through-iris-scanner-this-will-stop-fraud |
अनूठे का निशान नही आने वाले उपभोक्ताओं की आइरिश स्केनर के जरिये होगी केवाईसी फर्जीवाड़ा रुकेगा - KYC of consumers who do not have the unique mark will be done through iris scanner, this will stop fraud
भीनमाल ( 25 मई 2024 ) राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना से जुड़े जिले के 12 लाख 8 हजार 717 पारिवारिक सदस्यों की अब राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन के जरिए केवाईसी होगी योजना के तहत किसी भी तरह के अपात्र व्यक्ति व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये नई व्यवस्था की गई है ।
जिले में राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख 61 हजार 729 परिवार के कार्ड बने हुए है इन परिवारों के 12 लाख 8 हजार 717 सदस्यों है नई व्यवस्था के तहत इन सभी सदस्यों को अपने राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अनुठा लगाकर केवाईसी करवानी होगी
अनूठा नही लगने की स्तिथि में उक्त सदस्य की आइरिश स्केनर के जरिये केवाईसी की जाएगी कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओ टी पी या अन्य उपकरण के जरिए केवाईसी नही करवा पायेगा केवाईसी के लिए पात्र व्यक्ति को राशन की दुकान पर खुद उपस्थित होना होगा इसको लेकर उच्चधिकारियों की तरफ से जिले में सभी राशन डीलरों को निर्देश भी जारी किए गए है
लाभार्थियों की पॉश मशीन पर की जाने वाली केवाईसी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
1. खाद्द सुरक्षा योजना के तहत राशन लेने वाले सभी ऐसे लाभार्थि परिवार के प्रत्येक सदस्य की केवाईसी करना जरूरी है राशन डीलर को अपनी पॉश मशीन पर जुड़े राशन कार्ड देखने के लिए विभाग की तरफ से अपडेट लिंक भी जारी किया गया है
2. एक एक सदस्य का अनूठा या आइरिश लगाकर सत्यापन होना है उदाहरण के तौर पर यदि परिवार के चार सदस्य है तो चारो का अलग अलग सत्यापन होगा
3. यदि कोई सदस्य यहा मौजूद नही है तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी केवाईसी पूरी की जाएगी यहा उपस्थित नही रहने वाला सदस्य राज्य के किसी भी राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड या आधार कार्ड नम्बर की जानकारी देकर केवाईसी करवा सकता है
4. सभी राशन डीलर को व्हॉट्सएप्प ग्रुप पर भेजे गए वी डी ओ की सहायता से सदस्यों का आसानी से केवाईसी की जा सकती है
5. सत्यापन केवल बायोमेट्रिक और आइरिश से ही होगा इसमें किसी भी प्रकार की ओ टी पी आदि की सुविधा नही है
गेहू प्राप्त कर रहे सभी उपभोक्ताओं की केवाईसी हेतु पॉश मशीन में न्यू वर्जन अपडेट किया गया है गेहू प्राप्त कर रहे राशन कार्ड धारकों के सभी सदस्यों की बायोमेट्रिक व आइरिश स्केनर के माध्यम से केवाईसी करने का कार्य सभी राशन की दुकानों पर चालू है कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर केवाईसी करवा सकते है
वरदाराम देवासी प्रदेश प्रवक्ता
राशन डीलर संघ जिला जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें