संस्था के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी का राजेंद्र पूनम ग्रुप द्वारा किया स्वागत अभिनन्दन -
The-ascetic-members-of-Poonam-Group-were-honored-by-the-temple-trust |
पूनम ग्रुप के तपस्वी सदस्यों का मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया बहुमान - The ascetic members of Poonam Group were honored by the temple trust
पत्रकार माणकमल भंडारी बैगलोर / भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 24 मई 2024 ) JALORE NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 85 सदस्यों ने वैशाख सुदी पूर्णिमा के अवसर पर कुणसी- आदोणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
इस अवसर पर श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर कुणसी प्रांगण में पूनम ग्रुप के तपस्वी सदस्यों का मंदिर ट्रस्ट के सदस्य दिलीपकुमार भंडारी, चम्पालाल सालेचा, नेमीचंद भंसाली, अशोककुमार खिवेसरा द्वारा बहुमान किया गया । जिसमें पारसमल नाहर, ज्योतसना भंडारी, उषा भंडारी, सुशीला मुणोत, डाईबाई सोलंकी, लीला बाफना का वर्षीतप करने के लिए बहुमान किया गया ।
इसी प्रकार पूनम ग्रुप के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी का पूनम ग्रुप के सदस्यों ने तिलक, माला, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया ।
ग्रुप के सदस्यों ने पूर्णिमा के अवसर पर बैगलूरू से कुणसी तथा पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा की ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दलीचद लुणीया मुथा, हुकमीचंद कांकरिया, किरण, विकास, हीराचद, कैलाश वेद मुथा, भेरव, रविन्द्र, भुरमल, पारसमल, गणेश, विक्रम, राजु, सुभाष सवानी, बाबुलाल, अशोककुमार नाग, कुमारपाल, रमेश बालर, जुगराज भंडारी, निलेश, लकी, क्रीस, भंवरलाल, पृथ्वीराज लुकड, जसवंत, रमेश सोलकी, हितेष, जितेन्द्र, मनीष, अनील, ललित, प्रकाश, मोहनलाल, विनोद, रमेश दातेवाडीया, विमल, मनोरमल, रमेश, चंपालाल श्रीश्रीमाल, ज्योतसना भंडारी, संगीतादेवी, कान्तादेवी, विमलादेवी, निर्मला, मधुदेवी, अलकादेवी, जशोदादेवी, मंजुदेवी, कंचन देवी, संगीतादेवी, कमलादेवी दाईं, सुवाबाई, शशि, सुशीला, लक्ष्मी, हेमलता, उषा, कंचन, इंद्ररादेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें