JALORE NEWS : लंबे समय से फरार टॉप-10 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
Top-10-wanted-accused-who-was-absconding-for-a-long-time-was-arrested |
JALORE NEWS : लंबे समय से फरार टॉप-10 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
जसवंतपुरा ( 20 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर लम्बे समय से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर जमीन बेचने के मामले में वांछित आरोपी राखाफ़त निवासी रानीवाड़ा को किया गिरफ्तार,थानाधिकारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जसवन्तपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचंद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन मे श्री प्रतापसिह उनि थानाधिकारी जसवन्तपुरा द्वारा थाना पर गठित टीम श्री भरतसिह हैडकानि मय जाब्ता द्वारा मुकदमा संख्या 93/2021 पुलिस थाना जसवंतपुरा में छलपुर्वक फर्जी एव कुटरचित तरीके से पॉवर ऑफ एटॉनी एव मुख्यतारनामा तैयार करवाकर जमीन बेचनाकर्ता वांछित मुलजिम रखापत पुत्र कसूबा जाति नट उम्र 43 वर्ष निवासी नट कॉलोनी रानीवाडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला सांचौर को दस्तयाब किया गया। प्रकरण मे गहनता से पुछताछ की गयी तो जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से अन्वेषण किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
1. श्री भरतसिह हैडकानि,
2. श्री गणपतलाल हैडकानि,
3. श्री श्रवण कुमार कानि पुलिस थाना जसवन्तपुरा
4. किशनलाल कानि 722 एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें