बड़ी खबर : लुट का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
Two-accused-arrested-after-recovering-stolen-goods |
लुट का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
पत्रकार सुरेश कुमार दादालिया सियाणा
सिरोही ( 16 मई 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 11.05.2024 को जावाल मे हुई लूट के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही साथ में 10 हजार रूपये व एक बरामद किया गया है।
सिरोही पुलिस थानाधिकारी गोपाललाल ने बताया कि श्री अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिला सिरोही में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में श्री गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट के नेतृत्व में दिनांक 11.05.2024 को जावाल मे हुई लूट के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 10 हजार रूपये व एक मोबाईल बरामद किया गया।
घटना:
दिनांक 12.05.2024 को प्रार्थी लसाराम पुत्र वालाजी जाति गर्ग उम्र 56 साल निवासी पाडीव हाल तहसील रोड सुमेरपुर ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 11.05.2024 को हम शादी में गोल आये थे मेरा लडका इन्द्रकुमार करीब 01:30 बजे जावाल में खाना खाने आया था कि जावाल निवासी अरूण पुत्र प्रकाश जो मेरे लडके को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की मेरे लडके ने शराब पीने से मना किया तो अरूण तथा उसके चार-पांच दोस्तो ने मेरे लडके इन्द्र को लातो घुसो से मारपीट की इस दौरान मेरे लडके का मोबाईल तथा 12000 रूपये भी ले ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 48 दिनांक 12.05.2024 धारा 341,342,394/34 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण सम्पति सम्बन्धी अपराध का होने से गंभीरता से लेते
हुए सघनता से लगातार प्रयास किये जाकर तकनीकी सहायता व मुखबीर ईतलानुसार प्रकरण में लूट करने वाले दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनसे 10 हजार रूपये व मोबाईल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. उत्तम कुमार उर्फ अरूण पुत्र प्रकाशकुमार वाल्मीकी उम्र 21 साल निवासी हरजी चौराहा जावाल थाना बरलूट जिला सिरोही।
2. विनोद कुमार पुत्र रामलाल जाति हीरागर उम्र 19 साल निवासी हरजी चौराहा जावाल थाना बरलूट जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 श्री गोपाललाल उ.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
2. श्री मदनलाल कानि. 1056 पुलिस थाना बरलूट।
3. श्री भीखाराम कानि. 279 पुलिस थाना बरलूट।
4. श्री मघाराम कानि. 764 पुलिस थाना बरलूट
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें