करीबन 10 लाख रुपए के 1600 पेयजल टैंकर की आपूर्ति की गई - BHINMAL NEWS
![]() |
1600-drinking-water-tankers-worth-about-Rs-10-lakh-were-supplied |
करीबन 10 लाख रुपए के 1600 पेयजल टैंकर की आपूर्ति की गई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS मारवाड़ में भीषण गर्मी से हिट वेव चल रही है और दूर दराज व सीमावर्ती क्षेत्रों में गर्मी का तापमान निरन्तर बढ़ता जा रहा हैं।
नौपता के कहर की वजह से गौ वंश व पशु पक्षीयो की हालत बेहद संकटजनक हैं। यह सच है कि ऐसी भयंकर गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है। भीषण गर्मी को देखते हुए तपती धूप में शीतल पेय जल चाहे मनुष्य या जानवर सभी के लिए अमृत के समान होता है। मारवाड़ में लगातार चल रहीं हिट वेव में मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छजेड़ रामसर के द्वारा पिछले दो माह से जोधपुर संभाग एवं दूर दराज सीमावर्ती क्षेत्र जैसे जैसलमेर, चौहटन, बाड़मेर, जालोर व पाली में संचालित विभिन्न गौ शालाओ में रहने वाले गौ वंश एवं बाल गृह, वृद्धा आश्रम संस्थानों तथा जल सेवा प्याऊ, धर्मशाला व मंदिरो में टैंकर के माध्यम से पेय जल की आपूर्ति कारवाई जा रही है।
समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि पिछले दो माह से अब तक करीबन 10 लाख रुपए के 1600 पेयजल ट्रैक्टर टैंकरो की आपूर्ति विभिन्न स्थलों पर कारवाई गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न गौ शालाओ में गौ वंश के लिए हरा चारा, पक्षीयो के लिए दाना पानी तथा बाल गृह व वृद्ध आश्रम में आवश्यक सामग्री की पूर्ति निरन्तर की जा रही है। इस सेवा कार्य में विभिन्न दानदाताओं व समाजसेवियों ने भी अपना भरपूर सहयोग किया है । भीषण तापमान व लगातार हिट वेव को देखते हुए प्रतिदिन समस्त आवश्कता वाले स्थल पर सम्पर्क किया जाता है व तुरंत पेयजल की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस पेयजल आपूर्ति मिशन में सहयोग अथवा पेयजल टैंकर की आवश्यकता के लिए आप इस मोबाइल नंबर 9414916938 पर कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। प्रचंड गर्मी के मध्यनजर उक्त समस्त सेवा कार्य निरन्तर जारी रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें