रेलवे महाप्रबंधक का शहरवासियों ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
City-residents-welcomed-the-Railway-General-Manager-and-submitted-a-memorandum |
रेलवे महाप्रबंधक का शहरवासियों ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS रेलवे महाप्रबंधक अमिताभकुमार ने स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता के नेतृत्व में शहरवासियों ने महाप्रबंधक का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर शहरवासियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा । समाजसेवी हेमराज मेहता ने बताया कि ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर पानी की सुविधा, भीनमाल से जयपुर और दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा, भीनमाल रेलवे स्टेशन पर सभी गाड़ियों का ठहराव 5 मिनट तक करने, यात्रियों के लिए बैठने के लिए बड़ा टिन शेड लगाने सहित कई मांग की गई । महाप्रबंधक ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले स्टेशन मास्टर अशोक चौधरी से रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन को मैपिंग के जरिए समझा और जहां-जहां भी कमी पाई गई, वहां पर ठेकेदार और रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने कहा कि भीनमाल रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा है, इसलिए यहां का आरक्षण केंद्र भी विशाल होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आरक्षण काउंटर, पार्किंग, मुख्य द्वार का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह, मोहब्बतसिंह, उत्तम देवेरा, पंकज जैन, गुमानमल मेहता, सुरेश शर्मा, मंसाराम माली, हीरालाल माली सहित गणमान्य नागरिक, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें