विशाल भजन संध्या "एक शाम गौ माता के नाम" 9 जून को मलकेश्वर मठ में -JALORE NEWS
Release-of-invitation-card-for-Bhajan-Sandhya |
भजन संध्या को लेकर आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन - Release of invitation card for Bhajan Sandhya
जालोर ( 3 जुन 2024 ) जालोर शहर में गऊ रक्षा सेवा संस्थान के तत्वाधान में गौ चिकित्सालय की भूमि के लिये "एक शाम गौ माता के नाम" भजन संध्या शहर के मलकेश्वर मठ में आगामी 9 जून को आयोजित होगी जिसके लिये सोमवार को आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
गऊ रक्षा सेवा संस्थान जालोर के अध्यक्ष छगन माली ने बताया कि बीमार गायों के लिये जालोर में संस्थान द्वारा भामाशाहों के सहयोग से पिछले लंबे समय गऊ रक्षा उपचार केंद्र का संचालन अस्थाई जमीन पर किया जा रहा है जिसमे गऊ एम्बुलेंस द्वारा जालोर व आस पास के गावों से बीमार, घायल गौवंश तथा अन्य जीवों की सेवा की जाती है, अभी तक जहाँ पर उपचार केंद्र का संचालन किया जाता रहा है वो जमीन अस्थाई है, संस्थान द्वारा बार-बार जगह बदलने की परेशानी होने के कारण भामाशाहों के सहयोग से स्थाई जमीन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इकट्ठे होने वाले गौदान से जमीन खरीदी जायेगी। इसी संदर्भ में 9 जून को "एक शाम गौ माता के नाम" विशाल भजन संध्या शहर के मलकेश्वर मठ में आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
गौसेवक दिलीप सेन ने बताया कि भजन संध्या के आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्रिका का विमोचन सोमवार को भेरूनाथ अखाडा के गंगानाथजी महाराज व मलकेश्वर मठ के सेवाभारतीजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया एवं आमंत्रण पत्रिका का वितरण शुरू किया गया तत्पश्चात लेटा में रणछोड भारतीजी के शिष्य तथा जागनाथ महादेव मन्दिर के महंत महेंद्रभारतीजी को पत्रिका देकर कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया।
भजन संध्या नागौर जिले के डिगरना निवासी गौरत्न गायक ओम मुंडेल की गायकी से सुशोभित होगी। इस अवसर पर नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास, दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, भीखाराम चौधरी, कैलाश प्रजापत, मचनाराम चौधरी, अर्जुन सुन्देशा, कैलाश सुथार, रोहित माली, विक्रम मेघवाल व अशोक सुन्देशा सहित बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें