98 पदकों के साथ राजस्थान का राष्ट्रीय कूड़ो चैम्पियनशिप ट्रॅाफी पर कब्जा लगातार 7 वीं बार राजस्थान बना कूड़ो चेम्पियन
Rajasthan-captured-the-National-Kudo-Championship-trophy-with-98-medals-Rajasthan-became-Kudo-Champion-for-the-7th-consecutive-time. |
98 पदकों के साथ राजस्थान का राष्ट्रीय कूड़ो चैम्पियनशिप ट्रॅाफी पर कब्जा लगातार 7 वीं बार राजस्थान बना कूड़ो चेम्पियन
पत्रकार माणकमल भंडारी
उदयपुर ( 3 जुन 2024 ) हिमाचल प्रदेश की ग्रीन हिल यूनिवर्सिटी में संपन्न दूसरी राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशिप में टीम कूड़ो राजस्थान ने 44 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदकों सहित कुल 98 पदों पर अपना कब्जा कर सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम की ।
राजस्थान के मुख्य कूड़ो कोच एवं 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में 50 बालिका-महिलाओं एवं 104 पुरुष-बालक वर्ग के कूड़ो खिलाड़ियों एवं 12 कोच-प्रशिक्षकों की टीम ने सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर कब्जा कर इतिहास रचा l
टीम कूड़ो राजस्थान की अध्यक्षा सेन्साए राजनंदिनी ने बताया कि राजस्थान की ऐतिहासिक जीत में उदयपुर ने 13 स्वर्ण, 6 रजत, 5 कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदक, बीकानेर ने 3 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक, अलवर ने 5 स्वर्ण, 4 रजत, 7 कांस्य पदकों सहित कुल 16 पदक, जोधपुर ने 14 स्वर्ण, 5 रजत, 5 कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदक, धोलपुर ने 1 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य पदकों सहित कुल 7 पदक, जालोर ने 6 स्वर्ण, 0 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 16 पदक, जयपुर ने 2 स्वर्ण, 0 रजत, 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक, डूंगरपुर ने 0 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक, राजसमंद ने 0 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 2 पदकों का योगदान रहा।
टीम कोच शिहान् राजकुमार मेनारिया ने बताया कि नौ दिवसीय इस राष्ट्रीय कूड़ो प्रशिक्षण शिविर एवं चैंपियनशिप का नेतृत्व कूड़ो इंडिया के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा ने किया । जिसमें भारत के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 पुरुष महिलाओं एवं 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया । हान्शी मेहुल वोरा ने बताया कि कूड़ो की पिछली तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों के विजेता स्वर्ण पदकधारी खिलाड़ियों को आर्मेनिया में आयोजित होने वाली कूड़ो एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने का मौका मिलेगा ।
राज्य स्तरीय कूडो एशोसियेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि राजस्थान टीम के राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर अपना कब्जा करने की खबर लगते ही राजस्थान के खेल प्रेमियों, कूड़ो खिलाड़ियों एवं अभिभावकों में हर्षोल्लाह छा गया । टीम राजस्थान के खिलाड़ियों एवं विजेताओं का प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित रेल्वे स्टेशन पर फूल मालाओं, ढोल नगाडों एवं विजय उद्घोष के साथ स्वागत अभिनंदन कर जुलूस निकाला गया ।
शिहान मेनारिया ने बताया कि टीम राजस्थान की ओर से निम्न खिलाड़ियों को स्वर्णिम प्रदर्शन के आधार पर सराहना सम्मान दिया गया । जिसमें उदयपुर के शिवांश सरकार, लिनाश्री दशोरा, निखिल झालोरा, जोधपुर के रुद्र जोशी, वियान सैन, बीकानेर के तनिष्क सैन, अलवर के वृन्दा सोनी, धौलपुर के आर्यन शर्मा, जयपुर के बाबूलाल चौधरी, राजसमंद के ध्रुविका राणावत एवं जालोर के अक्षितासिंह सहित कई खिलाड़ी सम्मिलित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें