भाजपा का प्रदेशव्यापी एक पेड़ मां के नाम अभियान का सांचौर विधानसभा में शुभारंभ - SANCHORE NEWS
![]() |
BJP-s-statewide-One-Tree-in-the-Name-of-Mother-campaign-launched-in-Sanchore-Assembly |
भाजपा का प्रदेशव्यापी एक पेड़ मां के नाम अभियान का सांचौर विधानसभा में शुभारंभ - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 28 जुन 2024 ) SANCHORE NEWS भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरर्ली के निर्देशानुसार सांचौर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल एवम विधानसभा के संयोजक ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बन्नेसिंह गोहिल के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया ।
पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल ने बताया कि भाजपा संगठन द्वारा पूरे भारत में एक पेड़ मां के नाम अभियान को प्रारंभ किया गया है जिसके तहत प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 370 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है ।
पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है हमे अपने आस पास उचित स्थानों पर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि आने वाले समय में ये पेड़ धरती पर बढ़ रही गर्मी को शांत कर पाएंगे , हमे जगह जगह पर छाया दार पेड़ लगाने चाहिए ताकि वातावरण ठंडा एवम मनमोहक बना रहे ।
सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर वृक्षारोपण करावे ।
विधानसभा संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने कहा की पूरे भारत में इस अभियान के तहत लाखो की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा हमे भी हमारे द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके उसको प्रतिदिन जल पिला कर बड़े होने तक रखवाली करनी है ।
इस अभियान के तहत हम सांचौर विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक इस पुनीत अभियान को ले जायेंगे एवम वृक्षारोपण करवाएंगे ।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार आम जनता के सुनहरे भविष्य के लिए तत्पर है ।
जिला मिडिया संयोजक , एक पेड़ मां के नाम अभियान जिला सहसंयोजक भावेश सोनी ने कहा की इस अभियान के तहत पूरे जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
बारिश के मौसम की देखते हुए जगह जगह वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है ।
आज इस अभियान के तहत सांचौर नगर के मंडल अध्यक्ष शंभूसिंह राव ने नेतृत्व में शक्तिकेंद्र एस 160 पर शक्ति केंद्र संयोजक राजेश सेन की उपस्थित में तख्तसिंह जमनाराम गहलोत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांचौर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, विधानसभा संयोजक बन्नेसिंह गोहिल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह झाब , जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी सांचौर नगर अध्यक्ष शंभूसिंह राव किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़ सिंह राव बोरली सांचौर नगर महामंत्री मांगीलाल दर्जी, विक्रम ग्वारिया गंगदाराम चौधरी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सायब खा देवराज चौधरी शक्ति केंद्र संयोजक राजेश सेन, पार्षद मोडाराम बुनकर, पवन जीनगर, लक्ष्मीचंद जीनगर पूराराम चौधरी भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत जीनगर डूंगरसिंह कारोला बंशीदास वैष्णव, रविंद्र दहिया , धीराराम चौधरी, नरेश पुरोहित श्रवण सोलंकी, रणछोड़राम, गंगाराम प्रजापत सोनाराम, मंजीराम, दुधमल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें