मातृशक्ति ने रक्तदान कर की सुखद अनुभूति - BHINMAL NEWS
![]() |
Mothers-felt-happy-after-donating-blood |
मातृशक्ति ने रक्तदान कर की सुखद अनुभूति - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी नामा परिवार की बहुरानी डिंपलदेवी पत्नी मुकेश नामा ने कल रात्रि में एक पेशेन्ट जो की चौधरी भुपेंद्र हास्पिटल में एडमिट था । उसके ए + रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदानी संस्था युथ फार नेशन संस्था से संपर्क किया । करीबन एक घंटा ग्रुप में मैसेज चलने के बाद रक्तदानी परिवार की छोटी बहु डिंपलदेवी नामा ने तीसरी बार रक्तदान किया । नामा परिवार पिछले कई वर्षों से रक्तदान करता आया है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस परिवार के सभी सदस्य स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं । समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध करवाते हैं । इन्हीं के परिवार के सुरेश नामा ने अब तक 61 बार रक्तदान करके कई लोगों की जान बचाई है । यूथ फॉर नेशन संस्था से जुड़कर हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है । कल रात को रामसीन हास्पिटल रामसीन में एक डिलेवरी महिला को अत्यधिक रक्त स्राव होने पर गजेंद्र देवासी एबी + ब्लाक शिक्षा अधिकारी रानीवाड़ा ने रक्तदान कर मानव हित में सहयोग किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें