गौ भक्तों ने गौ पूजा कर लिया गौ सेवा का लाभ BHINMAL NEWS
Cow-devotees-performed-cow-worship-and-took-benefit-of-cow-service |
गौ भक्तों ने गौ पूजा कर लिया गौ सेवा का लाभ BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
बैगलूरू / भीनमाल ( 9 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 27 सदस्यों ने कोरमंगला गौशाला में गौ सेवा का कार्य कर गौ पूजा का लाभ लिया ।
इस अवसर पर अधिकांश सदस्यों ने अपने स्तर पर गौ माता की सेवा करने के लिए घास, तरबूज, खरबूजा, कबूतरों को फुटाना, ज्वार, गेहूं एवं विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री लेकर अपने हाथों से खिलाया । गौ भक्तों ने गौ माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।
संस्था के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दिलीप भंडारी, महावीर पटियात, दलीचंद, भंवरलाल सोलंकी, सुरेश डुडसी, रमेश बालर, हुकमीचन्द कांकरिया, विमलकुमार, मनोहरमल श्रींश्रींमाल, गौतम कवाड मुथा, जुगराज भंडारी, दिनेश लम्बू, खेमचद, फुटरमल, हितेष हरण पालगोता, शान्तिलाल, अरविंद, राजेन्द्र सवानी, अशोक सालेचा, पृथ्वीराज लूकंड, रमेश सोलंकी, बाबुलाल कबदी, प्रवीण सदाणी, नरपत, गणेश सहित कई सेवा भावी बंधुओं की उपस्थित रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें