नशा मुक्ती एवं पुनर्वास केंद्र का शिविर लगा - SIROHI NEWS
![]() |
De-addiction-and-rehabilitation-centre-camp-organized |
नशा मुक्ती एवं पुनर्वास केंद्र का शिविर लगा - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 19 जुन 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री द्वारा नशा मुक्ति पखवाड़ा की तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्चालय कालन्द्री में नशा निरोधक शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमे चिकित्चा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मरीजो से कंसल्ट करके स्वास्थ्य के लिए मादक पदार्थ दुष्प्रभाव समझाये। वही नशा मुक्ति की टीम से नटवर सिंह ने मरीजो के साथ आये परिजनों को नशे से दूरी बनाने की अपील की गई। वही मोतीलाल रांगी साहब ने नशे की कुरूतियो ओर जो रीति रिवाजों में नशे को शामिल करके परोसा जाता है उसे बंद कराने की अपील की गई। वही स्वास्थ कर्मी प्रभाराम गांची ने नशा मुक्ति केंद्र में जो लाभार्थी आता है वह नया जीवन पाता है उसे जो सुकून मान सम्मान मिलता है वह उसे लाखो रु खर्च करने पर भी नही मिलता है।
इस मौके पर डॉ. मीणा, एक एम एन अनिता चोधरी,के साथ स्वास्थ्य विभाग कालन्द्री की टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें