INTERNATIONAL NEWS
वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश सावद की आदिवासी बस्ती में किया कार्यक्रम
![]() |
The-program-was-organized-by-the-Desired-Foundation-in-the-tribal-settlement-of-Savad-Madhya-Pradesh |
वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश सावद की आदिवासी बस्ती में किया कार्यक्रम
दिल्ली ( 19 जुन 2024 ) आज वांछित फाउंडेशन द्वारा गांव, सावद मे वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता जी मेहरोत्रा जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरजाशंकर जी शर्मा जी के नेतृत्व मे औषधिय गुणों से युक्त पौधों का पौधारोपण किया व बच्चों को चप्पलें वितरण की व खाने की सामग्री वितरण की।
जिसमे मध्य प्रदेश दिल्ली उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सदस्य के द्वारा कार्यक्रम किया व आने वाली बारिश के मौसम मे अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। समाज सेवा के कार्य पर चर्चा की जिसमे वांछित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व गांव के सभी माता बहने व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें