राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित - जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
District-level-function-of-Mukhyamantri-Rojgar-Utsav-concluded-Appointment-letters-handed-over-to-271-newly-selected-personnel |
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न , 271 नवचयनित कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र - District level function of Mukhyamantri Rojgar Utsav concluded , Appointment letters handed over to 271 newly selected personnel
जालोर ( 29 जून 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने जालोर जिले के नवचयनित 271 कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा और समर्पण भाव से अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करें।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग जालोर क्लब में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में भी पारदर्शिता के साथ विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने नवचयनित कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। अतः आमजन के हितार्थ अपने-अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के अंत में जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर पूजा पार्थ, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित व आहोर नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान टैगोर इन्टरनेशनल ऑडिटोरियम स्कूल मानसरोवर, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय उत्सव में इन्हें दिए नियुक्ति पत्र
समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अध्यापक लेवल-1 सागर शर्मा व जसराम तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक रमेश कुमार व गणपतलाल को प्रतीक रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
वही जिले में कुल 271 नियुक्ति पत्र जारी किए जिनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 183, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 60, वन विभाग के 12, सहकारिता विभाग के 1, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 1, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 5, पशुपालन विभाग के 9 तथा कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के 2 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, व जनप्रतिनिधि-अधिकारी सहित नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें