नवनिर्वाचित सांसद लुबाराम चौधरी ने किए देवदर्शन, स्वागत किया वहीं कहा-क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कोर कसर - JALORE NEWS
![]() |
Lumbaram-Choudhary-On-His-Priorities |
नवनिर्वाचित सांसद लुबाराम चौधरी ने किए देवदर्शन, स्वागत किया वहीं कहा-क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कोर कसर - JALORE NEWS
सिरोही ( 6 जुन 2024 ) Lumbaram Choudhary On His Priorities : जालोर-सिरोही के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी गुरुवार को भगवान सारणेश्वर महादेव और नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने देव दर्शन कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.इससे पहले लुंबाराम चौधरी के आवास पर कार्यकर्ताओं और स्थानीयों पहुंचे और उनकी लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी. भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी के पैतृक गांव सिरोही के वाडेली में इतनी भीड़ थी कि वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी. इस दौरान लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं और आमजनता की एकजुटता की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश व जालोर लोकसभा में किए विकास कार्यों की जीत है।
चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प और पीएम मोदी का जादू चला है. उनके विकास व योजनाओं की जीत है. वे तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो भी अपेक्षित कार्य हैं, उन्हें करवाएंगे. जो काम अधूरे हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे. सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर, सांचौर, सिरोही लोकसभा क्षेत्र में पानी और सिरोही जिले में रेलवे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है. इसे लाना पहली प्राथमिकता होगी. इस दिशा में काम करेंगे. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर जोर देंगे. क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है. तीनों जिले मेरे अपने हैं. लोकसभा क्षेत्र को हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.
बड़े अंतराल से जीत दर्ज करने वाले सांसद लुंबाराम चौधरी के गांव वाडेली स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता मंगलवार रात से लेकर बुधवार तक लगा रहा। सांसद का ढोल-ताशों और आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी के पैतृक गांव वाडेली में इतनी भीड़ थी कि वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी। नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं और आम जनता की एकजुटता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश और जालोर लोकसभा में किए विकास कार्यों की जीत है।
दूसरे दिन सुबह भगवान सारणेश्वर महादेव, नाडोल आशापुरा माताजी और साधु संतों का भी आशीर्वाद लिया। चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प भारत व पीएम मोदी का जादू चला है। उनके विकास व योजनाओं की जीत है और तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। मोदी देश में फिर एनडीए की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा- मेरे संसदीय क्षेत्र में जो भी अपेक्षित कार्य है, उन्हें करवाएंगे। जो काम अधूरे है, उनको प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे।
सांसद चौधरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी राष्ट्रीय पदाधिकारी ने फोन पर चौधरी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस क्रम में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जालौर एवं सिरोही के जिलाध्यक्ष जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जिला प्रमुख, प्रधान, मोर्चा के जिला एवम् प्रदेश पदाधिकारीयों ने भी बधाई दी। जालौर सिरोही सांचौर से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता सांसद को बधाई देने के लिए वाडेली पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें