राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने आदोनी एवं अंतरिक्ष तीर्थ यात्रा का लिया लाभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Members-of-Rajendra-Poonam-Group-took-advantage-of-Adoni-and-Space-pilgrimage |
राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने आदोनी एवं अंतरिक्ष तीर्थ यात्रा का लिया लाभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
बैगलूरू / भीनमाल ( 26 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने जेठ सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदोनी एवं अंतरिक्ष तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य भुरमल बदामुथा ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण आदोनी पेद् दतुम्बलम् तीर्थ एवं अंतरिक्ष तीर्थ की यात्रा पर गये । इन पांच दिनों की तीर्थ यात्रा के दौरान आदोणी पेद् दतुम्बलम् और अंतरिक्ष पार्श्वनाथ भगवान की भाव सहित यात्रा करवाईं गई । अंतरिक्ष पार्श्वनाथ भगवान की कई लाख साल पुरानी एवं चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन-पूजा करने का लाभ मिला। इस मंदिर के 42 साल बाद पट खुले है । इसलिए कई वर्षों बाद भक्तों को सेवा-पूजा एवं दर्शन-वंदन करने का लाभ मिला । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे । इस बार पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 126 सदस्यों ने प्रभु भक्ति का लाभ लिया । प्रभु भक्ति के दौरान जगह-जगह पर सेवा, पूजा-पाठ, चैत्यवंदन, स्तवन, सँझा एवं गीतों के माध्यम से प्रभु एवं गुरु महिमा का बखान किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जयंतीलाल, राजेन्द्र भंसाली, दलीचद, किरण, विकास हीराचद, कैलाश वेद मुथा, भेरव, रविन्द्र, पारसमल, गणेश, विक्रम, राजु, सुभाष, बाबुलाल सवाणी, विजयराज, कुमारपाल, रमेश बालर, जुगराज भंडारी, निलेश, लकी, क्रीस, भंवरलाल, पृथ्वीराज लूकंड, दिनेश लम्बु, रमेश सोलकी, हितेष, जितेन्द्र, बाबुलाल सोफाडिया, मनीष अनील, ललित, प्रकाश, हुकमीचन्द कांकरीया, मोहनलाल, विनोद, ओटमल कांकरीया, प्रकाश, अशोक नाग, रमेश दातेवाडीया, विमल, रतनलाल, मनोरमल, रमेश, चंपालाल श्रीश्रीमाल, राकेश, कृष्णा, सुखीदेवी, संगीतादेवी, कान्तादेवी, विमलादेवी निर्मलादेवी, मधुदेवी, अलकादेवी, जशोदादेवी, मंजुदेवी, कंचनदेवी, सीमादेवी, डिम्पल, सीतादेवी, रेखादेवी, संगीतादेवी, सोनल, कमलादेवी, दाईंबाईं, पुष्पादेवी, सुवाबाई, शशीदेवी, सुशीलादेवी, लक्ष्मीदेवी, इंद्ररादेवी, निर्मलादेवी, गुलाबीदेवी, ललितादेवी, अनीतादेवी, कवितादेवी, रेखादेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें