एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
The-accused-who-was-absconding-for-one-year-in-the-case-of-NDPS-Act-was-arrested |
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जसवन्तपुरा ( 3 जुन 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा दिनांक 31.10.2023 एक साल से फरार चल रहा था जिसके अंतर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भीनमाल में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक, थानाधिकारी जसवंतपुरा मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 414 दिनांक 31.10.2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भीनमाल में फरार अभियुक्त हनुमानाराम पुत्र श्री भाखराराम जाति बिश्नोई उम्र 34 साल निवासी जोगाउ पुलिस थाना झाब जिला सांचौर को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त सांचोर जिले के निम्न प्रकरणों में भी वाछित है-
1. मुकदमा संख्या 159/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बागोडा जिला सांचोर।
2. मुकदमा संख्या 03/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना करडा जिला सांचोर।
कार्यवाही पुलिस टीमः-
1. श्री प्रतापसिह थानाधिकारी,
2. श्री लक्ष्मणसिंह कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा, व
3. श्री बाबुराम कानि चौकी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें