बालिका को साइकिल मिलने पर खिले चेहरे - BHINMAL NEWS
Faces-lit-up-when-the-girl-got-a-bicycle |
बालिका को साइकिल मिलने पर खिले चेहरे - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 3 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती दातीवास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के द्वारा साइकिल वितरण की गई सत्र 2023-24 कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली सभी छात्राएं और सत्र 2023-24 कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली सभी छात्राएं को दिनांक 03-6-2024 को प्रातः 8 बजे स्थानीय विद्यालय में साईकिल वितरीत की गई
भरत गुलशन ने बताया कि साइकिल वितरण के बाद बालिका के चेहरे के लिए और बालिका अपने घर की ओर प्रस्थान हुई ।
इस मौके पर मंजू देवी राणा सरपंच विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन चौधरी उप सरपंच जालाराम प्रधानाचार्य राजूराम राणा भरत गुलशन पत्रकार अध्यापक हंजाराम राणा अध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई मनोहर सारण विरमाराम पीटीआई कृष्ण कुमार चौधरी एसएमसी अध्यक्ष वजाराम चौधरी पूर्व एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश सेन समस्त स्टाफ गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें