आकोली के ग्रामीणो ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन दिया - AAKOLI NEWS
![]() |
The-villagers-of-Akoli-gave-a-memorandum-to-Ahor-MLA-Chhagan-Singh-Rajpurohit |
आकोली के ग्रामीणो ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन दिया - AAKOLI NEWS
आकोली ( 24 जुन 2024 ) AAKOLI NEWS आकोली के ग्रामीणो ने गांव कि विभिन्न मांगो को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौपा मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया कि गांव आकोली कि विभिन्न मांगो को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के निवास स्थान आहोर मे जाकर सरपंच चोपाराम देवासी,पूर्व मिडियो डुगरसिंह काबावत,मंगलसिंह चौहान,मोटाराम घांची,जितेन्द्र कुमार जैन,भैरूसिंह चौहान आदी ने एक मांग पत्र सौपा ।
मांग पत्र मे निम्नलिखित मांगे विधायक के सामने रखी
(1) एक वर्ष पहले आकोली,देलदरी बिबलसर,सांथू,सहित आधे दर्जन गांवो के लोगो द्वारा अवैध तरीके से बजरी का दोहन करने के विरोध मे धरना दिया था उसी दौरान बागरा थानेदार तेजूसिंह ने शान्तिपूर्ण तरीके से धरने दे रहे 5 लोगो पर लाठीचार्ज कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी करवाई उस मुकदमे को वापस लेने कि मांग
(2) स्वास्थ्य केन्द्र आकोली मे स्टाफ कि सेवाऐ संतोषजनक नही होने से लोग परेशान होकर चले जाते है अतः नये स्टाफ के साथ डाक्टर कि सुविधाऐ 24 घण्टे उपलब्ध करवाने कि मांग
(3) आकोली राम बाटकी रोड डामरीकरण करने कि मांग
(4) मोंगल्डा ग्रेवल रोड को ठीक करना
(5) नदी मे पांच बसफल्लो बनाने आदी मांग सम्मलित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें