जिला कारागृह को लिय नेस क्लब द्वारा पंखे एवं, कुलर भेट किए - JALORE NEWS
![]() |
Lyness-Club-donated-fans-and-coolers-to-the-district-jail |
जिला कारागृह को लिय नेस क्लब द्वारा पंखे एवं, कुलर भेट किए - JALORE NEWS
जालौर ( 24 जून 2024 ) JALORE NEWS जिला कारागृह जालोर में लियनेस क्लब जालौर की ओर से श्री राम ग्रेनाइट के सहयोग से गर्मी के मौसम में जिला कारागृह में बंदियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 5पंखे एवं दो कूलर भेट किए ।
कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहज़ाद खान ने बताया की लियनेस क्लब द्वारा जिला कारागृह में बंद बंदियो को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भामाशाह सुखराम चौधरी श्री राम ग्रेनाइट 100 परसेंट ईओऊ द्वारा उनके प्रतिनिधि शारदा चौधरी ने जेल उपाधीक्षक संपत्ति बामनिया को जिला कारागृह को पांच पंखे एवं दो कुलर दिए गए इससे पूर्व लियनेस क्लब द्वारा जिला कारागृह में बंदियों के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया है जिला कारागृह में पंखे एव कुलर भेट करने पर जेल उपाधीक्षक बामनिया ने भामाशाह एवं लियनेस क्लब का आभार प्रकट किया वही लियनेस क्लब ने जिला कारागृह को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया लियनेस क्लब समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
इस दौरान लियनेस क्लब की शकुन्तला मूंदड़ा, अनिता जेथलिया, कुसुम बंसल, पायल सिद्धावत, राजकुमारी गोयल, जेलर कानाराम, मुख्य प्रहरी कैलाश बेरवा किशन लाल बामनिया, प्रहरी महावीर कुमार, महिला प्रहरी सुमन, सुमित्रा, आरएसी जवान ओमा राम आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें