विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई शनिदेव जयंती - BHINMAL NEWS
Shanidev-Jayanti-celebrated-with-various-religious-programs |
विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई शनिदेव जयंती - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 जुन 2024 )BHINMAL NEWS भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव शहर के स्थानीय शनिदेव मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंदिर पुजारी रमेश त्रिवेदी द्वारा अभिषेक के पश्चात गर्भगृह के द्वार श्रद्धालुओं के लिये दर्शन पट खोल दिए गए। मंदिर प्रवेश द्वार तक श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिये मैटी, पंडाल लगाई गई। परिसर को पूरी साज-सज्जा एवं मोंगरा के फूलों से सजाया गया। शनि जयंती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। इस अवसर पर पार्षद जयसिंह राव द्वारा गर्भगृह में पूजा अर्चना की गई । भक्त गण भगवान को तेलाभिषेक कर काली वस्तुओं का दान कर अपने जीवन में सुख-शांति समृद्धि की कामना करते हैं।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव पर तेलाभिषक कर शनि देव की जयंती मनाई । श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शनिदेव के लिये छप्पन भोग लगाये गये । उन्होंने स्वयं व परिवार की शांति हेतु हवन-पूजन किये । गर्मी को ध्यान में रखते हुये पेयजल के पुख्ता प्रबंध किये गये। शनिदेव की जयंती मनाने के लिए अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई । पूरे दिन मंदिर प्रांगण में चहल-पहल रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें