ग्राम पंचायत नरता में रात्रि चौपाल में सार्वजनिक समस्याओं का लगा तांता - JALORE NEWS
![]() |
Road-light-became-the-main-public-problem-of-the-village |
रोड़ लाइट बनी गांव की मुख्य सार्वजनिक समस्या - Road light became the main public problem of the village
जालोर ( 25 जुन 2024 ) JALORE NEWS भीनमाल उपखंड के नरता ग्राम पंचायत में सोमवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने अपने अपने मोहल्लो के हिसाब से सार्वजनिक समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया। सार्वजनिक समस्या जिसमे गांव के नालियों की सफाई, आम चौहटो की सफाई, पानी की समस्या, बिजली कटौती की समस्या, सरकार द्वारा चल रही योजनाओं से प्रभावित नही करवाना, कृषको की समस्या और सार्वजनिक स्थलों पर रोड लाइट की समस्या आदि समस्याओं से उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया।
ग्रामीण युवा मंडल नरता के युवाओं द्वारा गांव की तीन मुख्य समस्याओं को लिखित में अधिकारियों को अवगत करवाया।
समस्या
1. बस स्टेशन और गांव के आम चोहटो पर रोड लाइट की समस्या कब से चल रही है, जिससे रात्रि कालीन में राहगीरों को असुविधा होती है।
समस्या
2. ग्राम पंचायत द्वारा बनी सभी वार्डो में नालियों की नियमित सफाई की समस्या भी गंभीर है। इस समस्या से नालियों के आस पास निवासरत लोगो के स्वास्थय पर प्रभाव पड़ता है।
समस्या
3. गांव के आम चौहटो पर कूड़े के ढेर पड़े रहते है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता। इस समस्या से भी लोगो का स्वास्थय प्रभावित होता है।
अधिकारियों ने गांव की सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द सभी सार्वजनिक समस्याओ का समाधान करने की पूर्णतया कोशिश करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें