जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का भव्य आगाज किया गया - JALORE NEWS
![]() |
The-grand-opening-ceremony-was-held-at-Jalore-Stadium |
जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का भव्य आगाज किया गया - JALORE NEWS
जालोर ( 22 जुन 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर के स्टेडियम में मंगलवार को पावन सानिध्य योगी प्रेमनाथ जी महाराज, मुख्य अतिथि जालौर विधायक , राजस्थान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विशिष्ठ अतिथि शारीरिक शिक्षक जसवंत सिंह उदावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिनल व्यास एवं प्रमुख गणमान्य अतिथिगणों ने वीपीएल का आगाज को हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आनंद के साथ, एवं रोशनी की चकाचौंध से जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का भव्य आगाज किया गया।
मुख्य अतिथि जालौर विधायक , राजस्थान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेल। प्रतियोगिता के आयोजन से निश्चित ही युवाओं की प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलेगा। आयोजकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी।
यह प्रतियोगिता रात्रि के समय ही चलेगी। जिसमें आसपास के गांवों की टीम यहां पर क्रिकेट खेलेगी। साथ ही विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार, उपविजेता टीम को 51 हजार नकद तथा उचित इनाम दिया जाएगा
आयोजन करता अमित व्यास, रूपेंद्र सिंह सामुजा, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें