बैचानशुदा कृषि भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पुन बैचान कर धोखाधडी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
One-accused-arrested-in-the-case-of-fraud-by-preparing-forged-documents-of-sold-agricultural-land-and-reselling-it |
बैचानशुदा कृषि भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पुन बैचान कर धोखाधडी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
सायला ( 22 जुन 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में जिले में भूमि सबन्धी कूटरचित दस्तावेज तैयारकर धोखाधडी कर खरीद व बैचान करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा बैचानशुदा कृषि भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पुन बैचान कर धोखाधडी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना सायला रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में भूमि सबन्धी कूटरचित दस्तावेज तैयारकर धोखाधडी कर खरीद व बैचान करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता द्वारा एक आरोपी बलवन्तसिंह को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः
प्रार्थी श्री तेजसिंह पुत्र श्री शम्भुसिंह भोमिया राजपुत निवासी सायला ने पुलिस थाना सायला पर प्रकरण दर्ज करवाया कि आबादी सायला के पास स्थित कृषि भूमि को प्रार्थी के पिता द्वारा वर्ष 2011 मे जरिये वैचान रजिस्ट्री खरीद शुदा भुमि का स्टे के चलते म्युटेशन नही भरे जाने व प्रार्थी के पिता की मृत्यु हो जाने से मृतक शम्भुसिंह का हक व हिस्सा हङप करने की नियत से मुलजिमानों द्वारा षड्यन्त्र पुर्वक मिलकर मुख्तयारनामा आम के जरिये बैचानशुदा भुमि की वर्ष 2023 मे पुन जरिये रजिस्ट्री बैचान कर प्रार्थी के पिता का हक व हिस्सा को समाप्त किया जाना वगैरा पर प्रकरण संख्या 131/06.06. 2024 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
अनुसंधान के दौरान सम्बन्धित कार्यालयों से आवश्यक प्रमाणित दस्तावेज व अन्य साक्ष्य सकंलन कर प्रकरण में नामजद आरोपी बलवन्तसिंह पुत्र कानसिंह जाति भोमिया राजपुत उम्र 61 साल निवासी सायला पुलिस थाना सायला जिला जालोर को बाद पुछताछ व अनुसंधान के विधिनुसार गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। प्रकरण में शरीक अन्य मुलजिमानों की तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री गोपालसिह हैडकानि 452,
3. श्री हरीराराम कानि 754 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें