मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ - JALORE NEWS
Polio-doses-are-being-administered-to-children-up-to-five-years-of-age |
पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की खुराक - Polio doses are being administered to children up to five years of age
जालोर ( 30 जून 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार 30 जून को किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के प्रथम दिन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
सीएमएचओ डॉ भारती ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अभियान के पहले दिन जिले के समस्त बूथों पर शून्य से 5 साल तक के बच्चों को ओरल पल्स पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई गई।
पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमें भी बनाई गई हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। बूथ न पहुंचने वाले बच्चों को आगामी 1 एवं 2 जुलाई को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
इस दौरान पीएमओ डॉ पूनम टांक, डॉ. अनिता चौहान, डॉ. मुकेश चौधरी, हरफूल घिंटाला, गुलजार अली, पुरषोत्तम गर्ग, एएनएम कविता समेत नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें