बाल बसेरा संस्थान के बच्चों हेतु 10 टेबल पंखे भेंट , समाजसेवी रमेश छाजेड रामसर ने करवाया सहयोग - BHINMAL NEWS
10-table-fans-donated-to-the-children-of-Bal-Basera-Sansthan |
बाल बसेरा संस्थान के बच्चों हेतु 10 टेबल पंखे भेंट , समाजसेवी रमेश छाजेड रामसर ने करवाया सहयोग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं समाज सेवी रमेश छाजेड़ रामसर द्वारा बाल बसेरा सेवा संस्थान में आवासित बच्चों के लिए 10 टेबल पंखो (हैवी ड्यूटी ) की व्यवस्था करवाई गई है।
रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि बाल बसेरा सेवा संस्थान में बच्चों हेतु टेबल पंखो की आवश्यकता को देखते हुए मानव सेवा संस्थान के सहयोगियों को आवश्कता हेतु अवगत करवाया गया था। फलस्वरूप सभी सहयोगियों के सहयोग से उक्त पंखो को खरीदकर बाल बसेरा सेवा संस्थान में बच्चों के लिए भेंट किए गए है। इसके अलावा दो टेबल पंखे वृद्ध जनों हेतु दादा दादी आश्रम में भी भेंट किये गए है।
छाजेड़ ने बताया कि मानव सेवा संस्थान जो कि जरूरतमंद बच्चों, वृद्धजनों एवं जीवदया के क्षेत्र में निरन्तर सेवा कार्य कर रहा है। बाल बसेरा सेवा संस्थान के सस्थापंक दिनेश जोशी द्वारा मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड रामसर का आभार व्यक्त किया गया। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मानव सेवा संस्थान जोधपुर पिछले लम्बे समय से सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । ये गर्मी के अवसर पर पशु-पक्षीयों की सेवा करने के लिए अनूठा प्रयोग कर चुके हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें