नशे को त्याग करेंगे तभी राम राज्य बनेगा - मंगलपुरीजी - SIROHI NEWS
![]() |
Ram-Rajya-will-be-established-only-when-we-give-up-addiction-Mangalpuriji |
नशे को त्याग करेंगे तभी राम राज्य बनेगा - मंगलपुरीजी - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 31 जुलाई 2024) SIROHI NEWS नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में श्री श्री 1008 मंगलपुरीजी महाराज देवदरबार गम्भीरपुरा गुजरात के सानिध्य में व्यसन मुक्ति का मंत्र देते हुए मरीजो को समझाया की नशेड़ियों से संगत से दूरी बनाए रखे जो भी नशा मुक्ति संस्था से जो पुनर्वास की तरफ बढ़ेगा वह समाज़ को इस नई दिशा दिखाकर देश का राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाएगा।
वही गौ भक्त,कामधेनु जिला अध्यक्ष मोतीसिंह ने पौधारोपण करके उसकी देखभाल करने की जिमेदारी दी गई। वही जगदीश माली नवपरगना माली समाज जिला अध्यक्ष ने भी विशार व्यक्त किये गए। वही समाजसेवी नटवर सिंह ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण,वरिष्ठ तकनीकी सहायक जियाऊर रहमान,चिकित्चा अधिकारी शांतिलाल माथुर,योग शिक्षक रेणुका,काउंसलर विष्णु, अनोपी,स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची,करणी दान चारण,मोतीलाल रांगी साहब, जगलाल देवासी,विक्रम सिंह,उत्तम,सुरेश,पोसाराम,वचनाराम, मोतीसिंह, भुराराम, जीवाराम, कुलदीप सिह,रणजीत,खेतल,प्रकाश, हीराराम , जगदीश दान चारण, भीमाराम, नरसाराम की उपस्थति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें