संभागीय आयुक्त अगस्त माह में आठ स्थानों पर करेंगी जन सुनवाई एवं बैठक - BHINMAL NEWS
![]() |
Divisional-Commissioner-will-conduct-public-hearing-and-meeting-at-eight-places-in-the-month-of-August |
संभागीय आयुक्त अगस्त माह में आठ स्थानों पर करेंगी जन सुनवाई एवं बैठक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS संभागीय आयुक्त पाली डाॅ प्रतिभासिंह अगस्त माह में आठ स्थानों पर जन सुनवाई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों को लेकर बैठक करेंगी ।
उक्त जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त के निजी सचिव सुरेश मेवाड़ा ने बताया कि अगस्त माह की पहली तारीख गुरुवार को सिरोही जिले के शिवगंज में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई एवं रात्रि विश्राम करेंगी । इसी प्रकार 7 अगस्त बुधवार को जालोर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक एवं रात्रि विश्राम करेंगी । जालोर जिले में ही 8 अगस्त गुरुवार को उप खंड स्तरीय जन सुनवाई जसवंतपुरा उप खंड क्षेत्र में जसवंतपुरा में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम करेंगी ।
संभागीय आयुक्त पाली के निजी सचिव सुरेश मेवाड़ा ने बताया कि 16 अगस्त शुक्रवार पाली में जिला स्तरीय जन सुनवाई करेंगी । इसी प्रकार 22 अगस्त गुरुवार को सांचोर में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम करेंगी । इसी क्रम में 23 अगस्त शुक्रवार को रानीवाडा में उप खंड अधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करेंगी । जबकि 28 अगस्त बुधवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेंगी । इसी क्रम में 30 अगस्त को पाली जिले के उप खंड अधिकारी कार्यालय मारवाड़ जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण कर रात्रि विश्राम करेंगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें