जिले में शत प्रतिशत हो टीकाकरण की उपलब्धि - सीएमएचओ डा. भारती - JALORE NEWS
Orientation-workshop-on-vaccination-concluded |
टीकाकरण संबधित आमुखीकरण कार्यशाला हुई सम्पन्न - Orientation workshop on vaccination concluded
जालोर ( 31 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा टीकाकरण एवं विभागीय गतिविधियों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि टीकाकरण गतिविधियों में जालोर जिला राज्य के अग्रिम जिलों शामिल है। परन्तु अभी भी जिले में कुछ बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण नहीं हो पाया है, हमें कार्ययोजना बनाते हुए उन वंचित बच्चों तक अपनी पंहुच बनानी है और जिले में टीकाकरण की उपलब्धि शत प्रतिशत तक अर्जित करने का हर संभव प्रयास करना है। उन्होने बताया कि जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशन में जिस प्रकार एक पायलट अभियान के रूप में हमने मिशन स्वस्थ्य बचपन में वंचित बच्चों को चिन्हित कर टीकाकृत किया था उसी प्रकार निरंतर हमें फिल्ड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कर जिले के हर बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना है।
कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधी डा. अनिता चौहान ने बच्चों में टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 बीमारियों से बच्चों की रक्षा कर सकते है जिसमें टीबी, हैपेटाइटिस बी, पोलियों, डिप्थीरिया, कालीखांसी, टिटनेस, हेमोफिलस इन्फलुएंजा संबधित रोग, रोटावायरस जनित डायरिया, न्युमोकोकल रोग, खसरा, रूबेला इत्यादि। इन बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। उन्होने टीकाकरण कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी की भूमिका, निर्धारित समय में फॉलाअप, माइक्रोप्लान, हैडकाउंट सर्वेक्षण आदि के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेश पन्नु एवं जिला नोडल अधिकारी अवनिश सक्सेना ने टीकाकरण के जोखिम कारकों, टीकाकरण के प्रति परिवार तथा समुदाय को प्रेरित करने, मिसिंग डिलेवरी, ब्लॉक अनुसार टीकाकरण पर चर्चा, टीकाकरण कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्य आदि के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजनाराम विश्नोई, बीसीएमओ डा. दिनेश विश्नोई, डा. प्रशांत सेन, डा. पुरणमल मुणोत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह, अरबन डीपीएम हरफुल घिंटाला, एएसओ चन्द्रशेखर जैन जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग, शंकर सुथार, डबल्यूएचओ टीम के सदस्य, बीएनओ, ब्लॉक/सेक्टर हैल्थ सुपरवाईर समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें