जालौर मोटसाइकिल स्लिप होने से 25 वर्षीय युवक की मौत , कानिवाड़ा मोड़ पर - JALORE NEWS
![]() |
25-year-old-youth-died-due-to-motorcycle-slip-in-Jalore |
जालौर मोटसाइकिल स्लिप होने से 25 वर्षीय युवक की मौत , कानिवाड़ा मोड़ पर - JALORE NEWS
जालौर ( 30 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर कानिवाड़ा से जालोर आ रहे युवक की कानिवाड़ा मोड़ पर मोटरसाइकिल स्लिप होने से मोत हो गई।
आहोर रोड कानीवाड़ा मोड़ पर मंगलवार करीब 5 बजे एक बाइक फिसल गई। जिसमें बाइक चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जालोर के हनुमान नगर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार (25) पुत्र लछीराम प्रजापत व उसकी पत्नी कृष्णा देवी मंगलवार को कानीवाड़ा हनुमानजी के दर्शन करने गये थे। दर्शन कर लौटते समय करीब 5 बजे कानीवाड़ा मोड़ पर बाइक फिसल गई।
( इस चैनल को लाईक और शेयर करे जालौर - JALORE NEWS https://youtu.be/qzDyRHTXkmM?feature=shared
☝️☝️☝️ ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
जिसको एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची आहोर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की जानकारी के अनुसार सुरेश के साथ उसकी पत्नी कृष्णादेवी भी थी। हालांकि इस दुघर्टना में उसको कोई चोट नही आई हैं। जिससे वह सुरक्षित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें